बीते साल नवंबर में दुबई के बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी करने वाली एक्ट्रेस डिंपी गांगुली मां बन गई हैं। उन्होंने 20 जून को एक बेटी को जन्म दिया। दोनों ने बेटी का नाम रियाना रखा है। डिंपी ने अपने मां बनने का एलान इंस्टाग्राम पर किया। डिंपी ने इसके लिए एक फोटो और लंबा सा मैसेज शेयर किया है। बता दें कि डिंपी बीजेपी लीडर प्रमोद महाजन के बेटे और टीवी कलाकार राहुल महाजन की एक्स वाइफ हैं।
READ ALSO
राहुल महाजन की Ex-Wife डिंपी ने शेयर कीं ये खूबसूरत WEDDING PHOTOS
राहुल महाजन की Ex-Wife डिंपी गांगुली प्रेग्नेंट, शेयर की Photo
PHOTOS: राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिंपी गांगुली ने की दुबई के कारोबारी से दूसरी शादी
Wedding Album के बाद डिंपी गांगुली ने शेयर की बेबी बम्प वाली Photo