बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से फिल्मी दुनिया में जबरदस्त नाम कमाया था। खासकर कम उम्र में ही डिंपल कपाड़िया ने फिल्म ‘बॉबी’ के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया था। डिंपल कपाड़िया के साथ-साथ उनकी बहन सिंपल कपाड़िया ने भी बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था और वह ‘अनुरोध’, ‘चक्रव्यूह’, ‘दूल्हा बिकता है’, ‘रहगुजर’ और ‘जीवन धारा’ जैसी कई फिल्मों में नजर आई थीं। फिल्म ‘अनुरोध’ में उन्होंने एक्टर राजेश खन्ना के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी। लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि वह शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना के साथ काफी असहज महसूस करती थीं।
दरअसल, 1977 में इंडिया टुडे को दिये इंटरव्यू में सिंपल कपाड़िया से उनकी डेब्यू फिल्म ‘अनुरोध’ को लेकर सवाल किया गया, साथ ही यह भी पूछा गया कि इसमें राजेश खन्ना के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा? इसके जवाब में सिंपल कपाड़िया ने कहा, “यह जाहिर तौर पर ‘बॉबी’ फिल्म नहीं थी और न ही कभी इसकी तुलना ‘बॉबी’ से की जा सकती है।”
सिंपल कपाड़िया ने फिल्म में राजेश खन्ना के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैं उनके साथ काम करने में थोड़ा असहज महसूस करती थी, क्योंकि जब आप एक इंसान को पूरी तरह से जानते हो तो उसे कैमरे के सामने उसे अलग अंदाज में देखना बहुत ही फनी होता है।”
इंडिया टुडे के अलावा सिंपल कपाड़िया ने सिनेप्लॉट को दिये इंटरव्यू में भी राजेश खन्ना के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। एक्ट्रेस ने बताया कि खुद राजेश खन्ना भी एक्ट्रेस के साथ शूटिंग पर कंफर्टेबल नहीं थे। सिंपल कपाड़िया ने कहा, “उनके साथ असल मायने में शूटिंग शुरू करने से पहले मैंने सोचा था कि सेट पर किसी जानकार व्यक्ति का होना मेरे लिए काफी अच्छा होगा।”
सिंपल कपाड़िया ने इस सिलसिले में आगे कहा, “लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि मैं इतने अच्छे एक्टर के साथ काम करने से काफी घबरा रही हूं। यूं तो काका बहुत हेल्पफुल थे, लेकिन मुझे लगा कि वह भी कहीं न कहीं मेरे साथ सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। उन्हें यह तक बताने में परेशानी हो रही थी कि अगर मैं गलती कर दूं तो सीन को कैसे ठीक करना है।”
बता दें कि सिंपल कपाड़िया ने बतौर एक्ट्रेस के अलावा एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर भी जबरदस्त पहचान बहनाई थी। वह साल 2006 में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो गई थीं। बीमारी के कारण उनका इलाज करीब तीन सालों तक चला था, लेकिन 51 वर्ष की उम्र में ही सिंपल कपाड़िया ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।