बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया साल 1973 में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के वक्त जहां डिंपल कपाड़िया की उम्र मात्र 16 वर्ष थी तो वहीं राजेश खन्ना करीब 32 साल के थे। दोनों की शादी में कई उतार-चढ़ाव आए और साल 1982 में वे अलग हो गए। अलग होने के बाद राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की पहली मुलाकात एक डबिंग स्टूडियो में हुई थी। यहां डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना संग चाय पीने की इच्छा जताई थी। हालांकि एक्ट्रेस उनका इंतजार करती रह गई थीं, लेकिन काका नहीं आए थे।

राजेश खन्ना से जुड़ी यह बात खुद डिंपल कपाड़िया ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताई थी। डिंपल कपाड़िया ने किस्से को साझा करते हुए बताया था कि ‘लावा’ की डबिंग के दौरान दोनों की मुलाकात डबिंग स्टूडियो की सीढ़ियों पर हुई थी। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा था, “वह बहुत ही कमजोर लग रहे थे और उनकी त्वचा पीली-पीली लग ही थी।”

डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मैंने उन्हें साथ में चाय पीने के लिए बुलाया, उन्होंने कहा भी कि वह जरूर आएंगे। लेकिन 15 मिनट बाद, जब मैंने उनके बारे में पूछा तो मुझे कहा गया कि वह चले गए हैं।” अलग होने के बाद भी राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया किसी इवेंट, फंक्शन या रैली में एक-दूसरे के साथ ही नजर आते थे।

अपने एक इंटरव्यू में राजेश खन्ना ने पत्नी डिंपल कपाड़िया के बारे में बात करते हुए कहा था, “क्या आप लोग जानते हैं? मैं अभी भी अपनी पत्नी डिंपल से प्यार करता हूं।” दूसरी ओर डिंपल कपाड़िया ने भी कहा था, “वह मेरे बच्चों के पिता हैं और मेरी जिंदगी का एक खास हिस्सा भी हैं। उनकी एहमियत कभी कम नहीं हो सकती है।

इससे इतर अपने एक इंटरव्यू में डिंपल कपाड़िया ने जिंदगी में किसी दूसरे व्यक्ति के होने पर भी बात की थी। उन्होंने कहा था, “मैं अपने आप पर ही एक एक्सपेरिमेंट कर रही थी। मैं यह जानना चाहती थी कि क्या एक महिला के तौर पर मैं ही तो गलत नहीं हूं।” बता दें कि डिंपल कपाड़िया ने यह भी कहा था कि उनके घर में खुशियां आना उसी दिन बंद हो गई थीं जिस दिन उनकी और राजेश खन्ना की शादी हुई थी।