Dimple Kapadia Birthday: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और हिंदी फिल्म जगत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया का आज जन्मदिन है। डिंपल कपाड़िया ने फिल्म बॉबी से अपने करियर की शुरुआत की लेकिन इसके रिलीज से पहले ही उन्होंने राजेश खन्ना से शादी कर ली। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी और जब 11 सालों बाद वो फिल्म इंडस्ट्री में दोबारा लौटीं तो चीजें उनके लिए इतनी आसान नहीं थी। एक दौर था जब पहली ही फ़िल्म के बाद उनका कोई कंपटीशन नहीं रह गया था, लेकिन जब वो वापस आईं तो इंडस्ट्री में श्रीदेवी जैसी बेहतरीन अभिनेत्री सबकी पसंद बन चुकी थीं।
एक इंटरव्यू में डिंपल कपाड़िया ने अपनी मुश्किलों का जिक्र किया था। जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्होंने फिल्मों से ब्रेक न लिया होता तो उनका करियर कुछ और ही होता तो उनका जवाब था, ‘हो सकता है मैं उन 10- 11 सालों में काम करके खत्म हो चुकी होती। इसलिए मुझे अफसोस नहीं है। उस दौरान मैंने अपने पारिवारिक जीवन की जिम्मेदारियों को निभाया। हालांकि जब मैं दोबारा फिल्मों में आई तब तक श्रीदेवी हिंदी फ़िल्मों में छा चुकी थीं। उन्होंने मेरे लिए कुछ छोड़ा ही नहीं।’
डिंपल कपाड़िया ने अपनी पहली फिल्म राज कपूर के निर्देशन में की थी। उनके काम करने का तरीका अलग था और जब उन्होंने दोबारा काम शुरू किया तो नए निर्देशकों के साथ उन्हें काफी कठिनाइयां झेलनी पड़ीं।
उन्होंने बताया था, ‘राज कपूर जैसे शानदार और जीनियस निर्देशक के साथ काम करने के बाद 80 के दशक में काम करना बड़ा तकलीफदेह था। चार सीन उसके बाद दो गाने। निर्देशक के बिना सोचे समझे एक्शन कहना और बिना सोचे समझे कट कह देना।’
डिंपल कपाड़िया ने अपनी दूसरी पारी में फिल्म सागर से एक बार फिर यह जता दिया कि वो बेहतरीन अभिनेत्री हैं। इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर और कमल हासन थे।
डिंपल ने फिल्मों से दूरी राजेश खन्ना के कहने पर बनाई थी। दरअसल राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि डिंपल कपाड़िया शादी के बाद फिल्मों में काम करें। इस बात को लेकर अक्सर डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना में अनबन भी होती थी। दोनों की शादीशुदा जिंदगी ज्यादा वक्त तक ठीक नहीं चल पाई और जब राजेश खन्ना की जिंदगी में टीना मुनीम आईं तब डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना को हमेशा के लिए छोड़ आईं और फिल्मों में काम करने लगीं।
हालांकि बाद में राजेश खन्ना ने यह माना था कि उन्होंने डिंपल को काम करने से रोककर बड़ी भूल की थी। यही वजह थी कि जब वो टीना मुनीम से रिलेशनशिप में आए तब उन्होंने उनसे कह दिया था कि वो अपना काम न छोड़ें। ये और बात है कि टीना मुनीम से भी राजेश खन्ना का रिश्ता जल्दी ही टूट गया था।