जाने पहचाने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांज कल (शनिवार को) किसानों के आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पहुंचे। दिलजीत दोसांझ ने सिंघु बॉर्डर पर किसानों को संबोधित भी किया। किसानों को संबोधित करते हुए दिलजीत दोसांझ ने कहा,’अगर आप हमें सुन रहे हैं तो यहां किसान के अलावा कोई बात नहीं हो रही है। मुद्दों को ना भटकाया जाए, किसान जो भी चाहते हैं सरकार उनकी मांगों को माने। सब शांतिपूर्वक तरीके से बैठे हैं यहां पर, कोई भी खून खराबे की बात नहीं हो रही।’
दिलजीत दोसांझ ने आगे कहा,’ट्विटर पर और भी बहुत बातें होती रहती हैं। लेकिन हम हाथ जोड़कर विनती करते हैं नेशनल मीडिया से, प्लीज यही दिखाएं कि हम सब शांतिपूर्वक तरीके से बैठे हैं। जो भी किसान भाई चाहते हैं पूरा देश आज साथ है, प्लीज हमारा साथ दें और सरकार हमारी मांगे माने।’ इस दौरान दिलजीत दोसांझ ने कहा,’ किसानों ने नया इतिहास रच दिया है। यह इतिहास आने वाली पीढ़ियों के द्वारा भी सुनाया जाएगा।’
इससे पहले किसान आंदोलन की प्रसिद्ध दादी महेन्द्र कौर को लेकर दिलजीत दोसांझ और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत में ट्विटर पर जबरदस्त बहस हो गई थी। दरअसल कंगना रनौत ने किसान आंदोलन की दादी को शाहीन बाग वाली बिलकिस बानो बता दिया था। इसके बाद दिलजीत दोसांझ ने बीबीसी की वीडियो शेयर करते हुए कंगना रनौत पर निशाना साधा था। जवाब में कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ को करण जौहर का पालतू कह दिया था। इस ट्विटर वार में दिलजीत दोसांझ को गिप्पी ग्रेवाल, जसबीर जस्सी, एमी विर्क जैसे कई पंजाबी कलाकारों का साथ भी मिला था। इस मामले में कंगना रनौत काफी ट्रोल भी हुई थीं।
दरअसल उत्तर भारत के किसान कई महीनों से नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। 25 नवंबर से पंजाब के किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में सड़क पर हैं। अब उन्हें हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों का भी साथ मिल रहा है। किसानों की मांगों को लेकर किसान संगठनों के नेताओं की कई बार केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत भी हो चुकी है। कल (शनिवार को) हुई बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकल पाया। किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान भी किया है।