दिलीप कुमार ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया। शहीद (1948), नदिया के पार (1949), शबनम (1949) और आरज़ू (1950) जैसी हिट फिल्मों में दिलीप कुमार के साथ कामिनी कौशल नज़र आई थीं। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद दिलीप कुमार और कामिनी कौशल के मोहब्बत के किस्से भी शुरू हो गए थे। दिलीप कुमार का यूं तो कई एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ा है, लेकिन कामिनी कौशल को तो उन्होंने खुद प्रपोज कर दिया था।
‘राज्यसभा’ टीवी चैनल के शो ‘गुफ्तगू’ में कामिनी कौशल ने दिलीप कुमार के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थी। साल 2015 के इस इंटरव्यू में कामिनी कौशल ने दिलीप कुमार के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की। कामिनी कौशल ने बताया कि दोनों ही काफ़ी समय से एक-दूसरे से मिले नहीं हैं और न ही कोई बात हुई है लेकिन उन्हें दिलीप का प्रणय निवेदन याद था।
दिलीप कुमार को याद करते हुए कामिनी कौशल ने बताया था, ‘मैं फ़िल्मों को बहुत गंभीरता से नहीं लेती थी क्योंकि हमारा काम ही फिल्में करना था और ज़िंदगी फ़िल्मों से बाहर थी। फ़िल्मों के बाहर दिलीप कुमार से मेरा रिश्ता बेहद अलग था। हां मुझे मालूम है कि दिलीप के मन में क्या था। ऐसा होता है, आप आकर्षित होते हैं, प्यार करते हैं लेकिन निजी जीवन में आपकी कई मजबूरियां होती हैं जिनके चलते आप बेबस होते हैं।’
दिलीप कुमार को किया कई बार फोन: ‘बीबीसी’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिलीप कुमार ने जबतक कामिनी कौशल को अपनी दिल की बात बताई तबतक बहुत देर हो चुकी थी। कामिनी कौशल पर बहन की दो बेटियों की जिम्मेदारी थी। उनके चलते कामिनी ने अपनी बहन के पति से शादी कर ली थी। कामिनी ने कहा था कि मेरे लिए हमेशा से परिवार महत्वपूर्ण रहा। ऐसे में किसी दूसरे प्रस्ताव या प्यार के लिए जगह नहीं थी।
दिलीप कुमार ने कामिनी कौशल को सब बता तो दिया था और उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा भी दिया था, लेकिन कई सालों बाद भी कामिनी ने दिलीप कुमार को याद किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘दिलीप कुमार को मैंने कई बार फोन भी किया था, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।’