तबीयत खराब होने के कारण मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 95 वर्षीय एक्टर को निमोनिया की शिकायत के बाद परिजनों द्वारा मुंबई के लीलावती अस्पताल में ले जाया गया है। दिलीप कुमार के भतीजे फैजल फारूकी ने अस्पताल ले जाने की जानकारी सोशल मीडिया में शेयर की है। फारूकी, जो कि दिलीप कुमार का ट्विटर अकाउंट हैंडल करते हैं ने ट्वीट करते हुए लिखा- आप लोगों को बताना चाहता हूं कि दिलीप कुमार साहब को रविवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फारूकी ने बताया कि दिलीप कुमार निमोनिया से पीड़ित हैं। उन्होंने लोगों से अपने चहेते अभिनेता के लिए दुआएं करने की अपील भी की है।
इससे पहले दिलीप कुमार को 5 सिंतबर को भी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। तब दिलीप कुमार के सीने में दर्द की शिकायत थी। दिलीप कुमार को लगभग हफ्ते भर आईसीयू में रखा गया था।
