‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिलीप जोशी और दिशा वकानी ने ‘जेठालाल’ और ‘दयाबेन’ के रूप में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। शो में दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया जाता है। दिशा वकानी और दिलीप जोशी से जुड़ा एक पुराना वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक्टर करण ग्रोवर को दिशा वकानी संग डांस करता देख दिलीप जोशी बुरी तरह भड़क गए। इतना ही नहीं, उन्होंने दोनों को रोकते हुए कहा कि बस भाई ये तो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।

दिलीप जोशी और दिशा वकानी का यह वीडियो आईटीए अवॉर्ड 2013 से जुड़ा हुआ है, जिसे एक्ट्रेस रागिनी खन्ना और करण ग्रोवर होस्ट कर रहे थे। शो में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की भी पूरी कास्ट मौजूद थी। अवॉर्ड शो के बीच ही करण ग्रोवर ने दिशा वकानी के साथ डांस करने की रिक्वेस्ट की, जिसपर एक्ट्रेस ने भी हामी भर दी।

दिशा वकानी और करण ग्रोवर अवॉर्ड शो में ‘आशिकी 2’ के गाने ‘तुम ही हो’ पर रोमांटिक डांस कर रहे थे। उनका यह डांस देख दिलीप जोशी खुद पर काबू नहीं कर पाए और उन्होंने डांस को बीच में ही रोक दिया। दिलीप जोशी ने ‘जेठालाल’ बनकर कहा, “बस भाई यह तो बंद ही नहीं हो रहा है।” इतना ही नहीं, वह दिशा वकानी का हाथ पकड़कर उन्हें अपने साथ खींच लाए।

दिलीप जोशी को ऐसा करता देख वहां मौजूद लोग हंसने लगे। वहीं, करण ग्रोवर से मजाक करते हुए दिलीप जोशी ने आगे कहा, “जल्दी से जल्दी कोई इन्हें मिल जाए, पोपटलाल जैसी हालत आपकी भी है।” वहीं, दिशा वकानी ने कहा कि आपको ऑल द बेस्ट, जल्दी से आपको लड़की मिल जाए।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब दिलीप जोशी ने ‘जेठालाल’ बनकर लोगों को फटकार लगाई हो। इसके अलावा दिलीप जोशी का एक नवरात्री इवेंट से जुड़ा वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।

इस वीडियो में दिलीप जोशी ने लोगों को बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता का नाम चिल्लाने के लिए फटकार लगाई थी। उन्होंने जेठालाल बनकर कहा था, “शर्म नहीं आती आप लोगों को? शादी-शुदा होकर बबीता बबीता कर रहे हैं?”