बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जुलाई 2020 को मुंबई स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। 34 वर्षीय एक्टर की मौत से बॉलीवुड समेत पूरे देश में एक मातम का माहौल था। उनकी मौत पर भारतीय मीडिया चैनलों ने जबरदस्त तरीके से कवरेज की और यह कहा गया कि उन्होंने आत्महत्या नहीं कि बल्कि उनकी हत्या हुई है। रिपब्लिक टीवी ने सुशांत सिंह केस पर बढ़चढ़ कर कवरेज की थी। इन सबके बीच इन चैनलों पर मीडिया ट्रायल के भी आरोप लगे।
फिलहाल सुशांत सिंह मामले की जांच सीबीआई कर रही है और अभी तक इस मामले में हत्या का कोई एंगल सामने नहीं आया है। सुशांत मामले पर टीवी चैनलों की कवरेज भी अब नहीं हो रही। इसी बात की लेकर मुकेश खन्ना ने कहा है कि क्या अब हम SSR केस को भूल गए हैं। मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल, ‘भीष्म इंटरनेशनल’ पर एक वीडियो के माध्यम से खबरिया चैनलों से सुशांत मामले में कवरेज न किए जाने पर सवाल पूछा है।
उन्होंने कहा, ‘चंद महीनों पहले पूरा देश एकजुट होकर यह कह रहा था कि पता करो सुशांत को किसने मारा है, ये आत्महत्या नहीं, हत्या है, पुलिस सही जांच नहीं कर रही सीबीआई को बुलाओ। मैं क्रेडिट देना चाहूंगा अर्नब के चैनल को, जिन्होंने लगातार सुशांत के लिए मुहिम चलाई और तब जाकर सीबीआई जांच शुरू हुई। लेकिन उसके बाद आज कितने महीने हो गए। बीच में ड्रग्स केस आ गया और उसके चक्कर में SSR का केस पीछे चला गया।’
मुकेश खन्ना का कहना है कि जब सुशांत को छोड़ ड्रग्स की बात होने लगी तो उन्होंने यह कहा था कि हम भटक रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘सीबीआई कई महीनों से जांच रह रहीं है और अब तक कोई नतीजा नहीं आया। ये स्पेशल केस था इसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट होना था। मैं इस बात को उठाना चाहता हूं कि अभी भी चैनलों में अलग अलग टॉपिक्स,लक्ष्मी बम, लव जिहाद, हिंदू धर्म पर बातें हो रही हैं। लेकिन मैं आज ये कहना चाहता हूं कि क्यों नहीं आज वही चैनल वाले SSR मर्डर केस के बारे में पॉइंट उठाते?’
मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि कभी किसान आंदोलन आ जाता है तो कभी लव जिहाद लेकिन सुशांत सिंह पर बात नहीं हो रही। उनकी आत्मा ऊपर बैठी यह देख रही है कि मेरा रहस्य तो खोलो। उन्होंने कहा कि गड़बड़ तो है कहीं न कहीं, सॉल्व किया जाए उसे जल्दी।