बॉलीवुड की जानीमानी फिल्मकार पूजा भट्ट मॉडल डिआंड्रा को लेकर दो फिल्म बनाने जा रही है।

डिआड्रा ने सलमान खान के शो बिग बॉस में शिरकत की थी। डिआंड्रा अब इस शो से बाहर हो गयी है। पेशे से मॉडल डिआंड्रा के पास दो फिल्में हैं जिन्हें पूजा भट्ट प्रोडूयूस करेंगी।

उन्होंने कहा. मेरे पास दो फिल्में हैं जिन्हें पूजा भट्ट प्रोडयूस कर रही है। उन्होंने कहा एक फिल्म का निर्देशन सोनी राजदान करेंगी। फिल्म सितंबर-अकटूबर में शरू होने वाली थी लेकिन खुशकिस्मती से इसे फरवरी 2015 तक टाल दिया गया।

Diandra Bigg Boss 8 Bhatt Films
डिआड्रा ने सलमान खान के शो बिग बॉस में शिरकत की थी

 

फिल्मों में मेरा ये पहला कदम है। मैंने अपनी जिंदगी कभी प्लान नहीं की। जब भी मैंने प्लान किया वो खराब ही हुआ। तो मैं समय के साथ चलती हूं। देखते हैं कि आगे क्या होता है।