अभिनेत्री डायना पेंटी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने पहले सोचा था कि वह अपनी पहली फिल्म ‘कॉकटेल’ की भूमिका जैसे भूमिकाएं ही करेंगी, लेकिन फिर उन्होंने खुद को चुनौती देने का फैसला किया और इसलिए फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में एक बिल्कुल अलग किरदार का चुनाव किया। डायना ने कहा, ‘मैं बहुत आसानी से बोर हो जाती हूं, इसलिए जब में कोई पटकथा पढ़ती हूं और वह मुझे पसंद आती है तब मैं उसे देखना चाहती हूं और उसके साथ जुड़ना चाहती हूं। किरदार के अनुसार भी मैं एक जैसे नहीं, अलग तरह के किरदार निभाना चाहती हूं क्योंकि मैं ऐसी भूमिकाएं करना चाहती हूं जो चुनौतीपूर्ण हो। अन्यथा उसी चीज को बार-बार करने का क्या फायदा।’
साथ ही डायना ने कहा, ‘शुरुआत में ‘कॉकटेल’ के बाद मैंने उसी तरह के किरदार करने के बारे में सोचा था, क्योंकि मैं जानती थी कि उसे कैसे निभाना है। लेकिन फिर मैंने सोचा कि कुछ बिल्कुल अलग करना चाहिए।’
डायना कॉकटेल के बाद चार साल के गेप के बाद बड़ी स्क्रीन पर वापस लौट रही हैं। इस गेप के बारे में डायना का कहना है, ‘हर चीज का एक सही समय होता है और मैं एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रही था। मैं लोगों से मिल रही थी, स्क्रिप्ट पढ़ रही थी। लेकिन पता नहीं कैसे कुछ भी नहीं हुआ। यह पहली स्क्रिप्ट है जिसे पढ़ने के बाद कुछ क्लिक हुआ।’
यहां देखें मूवी का ट्रेलर-
डायना का हैप्पी भाग जाएगी में एक भाग जाने वाली दुल्हन का करेक्टर है। क्या फिर वे इंडस्ट्री से भाग जाएंगी? इस बारे में डायना का कहना है, ‘मैं अब बहुत सारी फिल्में करने जा रहू हं, चिंता मत कीजिए। मैं इस बार नहीं भागूंगी।’ पहली फिल्म में हिट सॉन्ग ‘तुम ही हो बंधू’ पर डांस करने के बाद वे अब फिर ‘गबरू रेड्डी तो’ पर डांस करती हुई दिखेंगी। डायना का कहना है कि यह एक फनी गाना है जो कि मिका ने गाया है। इसे कोरियोग्राफ किया है कैसर ने। कैसर के साथ डायना पहले भी काम कर चुकी हैं।
‘हैप्पी भाग जाएगी’ में अभय देआल, जिमी शेरगिल और अली फजल भी हैं।