बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री और भारतीय मॉडल दीया मिर्ज़ा जल्द ही शादी करने जा रही हैं। हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीया मिर्जा सोमवार 15 फरवरी 2021 को अपने ब्वॉयफ्रेंड वैभव रेखी से शादी कर रही हैं। दीया मिर्जा की यह शादी परिवार वालों और करीबियों की उपस्थिति में एक छोटे से फंक्शन के दौरान होने वाली है। वैभव रेखी मुंबई स्थित बिजनेसमैन और फाइनेंशियल इन्वेस्टर हैं। वो बांद्रा के रहने वाले हैं।
पिछले साल लॉकडाउन के दौरान कुछ खबरें ऐसी आईं थीं कि दीया और वैभव साथ रह रहे हैं। दीया की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी उनके बिज़नेस पार्टनर रहे साहिल सांगा के साथ हुई थी। लंबे समय तक (करीब 6 सालों तक) डेट करने के बाद दोनों ने 18 अक्टूबर 2014 को शादी कर ली थी। उनका यह रिश्ता ज़्यादा समय तक नहीं चल पाया और 5 सालों बाद ही दोनों 2019 में अलग हो गए।
दीया मिर्जा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर मीडिया में ज़्यादा बात नहीं करती हैं लेकिन जब वो अपने पति से अलग हुईं तो उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि 11 सालों तक साथ रहने के बाद हम दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। उनका कहना था कि तलाक के बाद भी दोनों हमेशा दोस्त रहेंगे और एक दूसरे का सम्मान करेंगे।
दोनों के अलग होने के पीछे यह भी कहा गया कि साहिल का अफेयर चल रहा था इस वजह से दीया उनसे अलग हो गईं। कंगना रनौत की फिल्म, ‘जजमेंटल है क्या’ की लेखिका कनिका ढिल्लो से साहिल के अफेयर की खबरें थीं। और कहा जाता है कि साहिल और कनिका के करीबी रिश्ते को लेकर ही दीया मिर्जा उनसे अलग हो गईं। हालांकि इस पर कुछ पुष्ट रूप से कह पाना मुश्किल है। दीया और साहिल जब अलग हुए तो कहा गया कि वो आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं।
वहीं अगर दीया मिर्जा के होने वाले पति वैभव रेखी की बात करें तो उनकी भी यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी योगा टीचर सुनैना रेखी से हुई थी। इस शादी से उन्हें एक लड़की भी है।
