Dhurandhar Box Office Collection Day 20: रणवीर सिंह की स्पाई-एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नया इतिहास रच रही है। 20वें दिन तक फिल्म ने दुनियाभर में ₹935.75 करोड़ की कमाई कर ली है और इस साल ₹900 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बन गई। जल्द ही फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। इसके साथ ही धुरंधर निर्देशक आदित्य धर और रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी हिट बन चुकी है।

भारत और वर्ल्डवाइड कलेक्शन

20वें दिन पर फिल्म ने भारत में ₹17.75 करोड़ कमाए, जो पिछले दिन की तुलना में 2.9% ज्यादा है। भारत में फिल्म की कुल कमाई ₹607 करोड़ रुपये हो गई है, वहीं वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन ₹935.75 करोड़ रुपये है। धुरंधर ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

धुरंधर ने इन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

रणबीर कपूर की एनिमल (₹915 करोड़)
सलमान खान की बजरंगी भाईजान (₹922.17 करोड़)

  • विक्की कौशल की छावा (₹601.54 करोड़)
  • श्रद्धा कपूर–राजकुमार राव की स्त्री 2 (₹597.99 करोड़)

फिल्म अब डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस की टॉप 10 फिल्मों में भी शामिल हो गई है।

धुरंधर अब घरेलू कमाई में सिर्फ ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 (Kantara: A Legend – Chapter 1) से पीछे है जिसने ₹622.44 करोड़ की कमाई की है। हालांकि जिस स्पीड से फिल्म की कमाई हो रही है जल्द ही धुरंधर कांतारा चैप्टर 1 का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी।

ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि क्रिसमस वीकेंड पर फिल्म ₹700 करोड़ इंडिया नेट कलेक्शन को पार कर सकती है।

‘धुरंधर’ का सीक्वल 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होगा। पहला पार्ट सिर्फ हिंदी में रिलीज़ हुआ था, लेकिन दूसरा पार्ट हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में आएगा। सीक्वल की भिड़ंत बॉक्स ऑफिस पर यश की ‘Toxic’ फिल्म से होगी।