वेल टोन्ड बॉडी और ग्लैमरस आउटफिट के साथ परिणिती चोपड़ा अपने फैन्स को दीवाना बनाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। ढिशूम फिल्म के लिए शूट किया गया उनका पहला आइटम नंबर फाइनली रिलीज हो गया है। गाने में परिणिती बेहद हॉट और सेंशुअस लग रही हैं। वरुण और परिणिती की केमिस्ट्री देखने लायक है। वरुण और परिणिती के किस की वजह से गाना और भी सिजलिंग और स्टीमी हो गया है।
