बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा में रहते हुए खूब कामयाबी हासिल की है। फिल्म ‘दिल भी तेरा, हम भी तेरे’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद धर्मेंद्र ने खूब ऊंचाइयों को छुआ। उनकी फिल्मों के साथ-साथ उनकी असल जिंदगी से जुड़े भी कुछ किस्से ऐसे हैं जिनके बारे में उनके फैंस खूब जानना चाहते हैं। लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि धर्मेंद्र अपनी जिंदगी पर आधारित कोई किताब नहीं लिखना चाहते हैं। इस बात को लेकर उन्होंने बिजनेस स्टैंडर्ड को दिए इंटरव्यू में भी चर्चा की थी।
धर्मेंद्र ने खुद की जिंदगी पर किताब लिखे जाने के बारे में बात करते हुए कहा, “अपनी ही जिंदगी पर किताब लिखने से किसी को क्या फायदा होता है? मैं लोगों तक इस हिसाब से नहीं पहुंचना चाहता हूं। मैंने पहले ही अपने चाहने वालों के दिलों में काफी जगह बना ली है।”
धर्मेंद्र ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मैंने अपने फैंस के दिलों को छुआ है। मैं उनके दिलों में रहता हूं उनके दिमाग में नहीं।” इससे इतर धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर को लेकर भी इंटरव्यू में बातचीत की। उन्होंने कहा, “एक लंबा सफर लम्हों में गुजर गया।”
धर्मेंद्र ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा, “अगर देखा जाए तो यह वाकई बहुत लंबा सफर था, लेकिन यह कुछ लम्हों में ही चला गया। मैं अब यह सोचता हूं कि यह सब इतनी जल्दी क्यों हो गया। मुझे अपने सहकर्मियों की याद आती है और मैं उस वातावरण को भी बहुत याद करता हूं। यह वाकई में बहुत ही खूबसूरत सफर था।”
एक्टर धर्मेंद्र अपनी सादगी और व्यवहार को लेकर भी खूब जाने जाते हैं। अपनी सादगी को लेकर उन्होंने इंटरव्यू में कहा, “लोकप्रियता और चमक-धमक बिल्कुल भी नहीं टिकती है। इंसान की सादगी और उसका जमीन से जुड़ा होना ही उसे बनाए रखता है। लोग आपके बारे में अच्छी बातें कहेंगे।”
इसके साथ ही धर्मेंद्र ने बताया कि वह सुपरस्टार बनने में नहीं बल्कि सुपर इंसान बनने में विश्वास रखते हैं। अपने एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने कहा था कि उन्हें हमेशा इस बात का डर सताता है कि कहीं उनके फैंस उनसे प्यार करना न छोड़ दें। इसलिए वह हमेशा ही अपने व्यवहार में सादगी बनाए रखते हैं।