बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मों और अंदाज से बॉलीवुड में खूब पहचान बनाई है। उन्हें फिल्मी दुनिया का हीमैन भी कहा जाता है। यूं तो धर्मेंद्र के लाखों लोग दीवाने हैं, जो अकसर एक्टर से उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुड़े रहते हैं, साथ ही एक्टर के लिए कुछ न कुछ खास करने की कोशिश करते हैं। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले खुद धर्मेंद्र भी एक एक्ट्रेस के इस कदर दीवाने थे कि उन्होंने उसकी एक झलक पाने के लिए मीलों का रास्ता पैदल ही तय कर लिया था।

बॉलीवुड की वह जबरदस्त एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सुरैया थीं। आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र सुरैया के बहुत बड़े फैन थे। एक्ट्रेस की फिल्म ‘दिल्लगी’ देखने के लिए और उनकी एक झलक पाने के लिए धर्मेंद्र मीलों दूर पैदल ही चले गए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने सुरैया की फिल्म ‘दिल्लगी’ करीब 40 बार देखी थी।

सुरैया के लिए अपने प्यार को लेकर धर्मेंद्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को भी इंटरव्यू दिया था। उन्होंने अपने इंटरव्यू में सुरैया के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं उनका बहुत बड़ा फैन था। मैं उनकी फिल्में देखकर प्रेरित हुआ हूं। जब उन्हें यह बात पता चली कि मैं उनका फैन हूं तो उन्होंने अपने कुछ गाने मेरे लिए फोन पर ही सुनाए।”

धर्मेंद्र ने सुरैया के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “कुछ इस तरह से ही उन्होंने उनके लिए मेरे प्यार का बदला चुकाया था। जब उनका निधन हुआ था तो मैं उन्हें सम्मान देना चाहता था, जिसे हमारे यहां कंधा देना कहते हैं। मैं इन लोगों को जिंदगी भर नहीं भूल सकता हूं, क्योंकि इन लोगों की फिल्में देखने के लिए मैं लाइन में लगा करता था।”

बता दें कि सुरैया के अलावा धर्मेंद्र बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार के भी काफी बड़े फैन थे। धर्मेंद्र ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने एक्टर को फिल्म में मरते हुए देखा तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। उन्होंने दिलीप कुमार के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं उनकी परफॉर्मेंस से बहुत इंप्रेस था। जब मैंने उन्हें फिल्म में मरते हुए देखा तो मेरी आंखों में आंसू आ गए थे।”