बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी भी होंगे। फिल्म को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। धर्मेंद्र ऐसे में अपनी सभी को-स्टार्स के साथ काम करने को उत्सुक हैं और उन्होंने सभी एक्टर्स के साथ काम करने के मौके को काफी स्पेशल भी बताया है।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, एक्ट्रेस शबाना आजमी के साथ काम करने को लेकर धर्मेंद्र ने उत्सुकता जाहिर की है और अपना एक किस्सा भी साझा किया है। धर्मेंद्र से जब शबाना आज़मी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि हम बिच्छू नाम की फिल्म में साथ काम कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से डायरेक्टर ने फिल्म पूरी ही नहीं की। कई सालों बाद साथ काम करने का मौका मिल रहा है तो इस फिल्म में पूरी भड़ास निकाल लेंगे।’

फिल्म में धर्मेंद्र और जया बच्चन एक्टर रणवीर सिंह के ऑनस्क्रीन पैरेंट्स का किरदार निभाएंगे और शबाना आज़मी को आलिया भट्टी की मां के किरदार में देखा जाएगा। रणवीर सिंह के बारे में बात करते हुए धर्मेंद्र ने उन्हें ‘प्यारा लड़का’ बताया है और आलिया के काम की तारीफ भी की है। धर्मेंद्र ने डायरेक्टर करण जौहर की भी काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मैं करण जैसे शानदार डायरेक्टर के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।

करण ने जब ये फिल्म मुझे ऑफर की तो कहा था, ‘धरम जी आप जैसे रीयल लाइफ में हो, मुझे वैसे ही आप ऑनस्क्रीन पर चाहिए हो। इसलिए मुझे लगता है कि एक्टिंग बिल्कुल भी नहीं करनी पड़ेगी। करण जौहर ने 6 जुलाई को अपने नए प्रोजेक्ट ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की घोषणा की थी। करण ने कहा था कि फिल्म में उनके सबसे पसंदीदा सितारे नजर आएंगे। खैर, जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।

जब धर्मेंद्र ने फाड़ ली थी अपनी कमीज़: ‘द कपिल शर्मा शो’ में धर्मेंद्र ने बताया था कि एक बार उन्होंने गुस्से में अपनी कमीज़ तक फाड़ ली थी। क्योंकि वह डबिंग से परेशान हो गए थे। धर्मेंद्र ने कहा था, ‘मैं परेशान हो गया कि पहले एक्टिंग करो और फिर ये डबिंग करो।’