फिल्म इंडस्ट्री में पावर कपल्स का नाम लेते हैं तो कई जोड़ियां सामने आती हैं। इनमें से एक धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी भी है। कुछ दिन पहले हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि धर्मेंद्र अपने फार्म हाउस पर हैं और फिलहाल वह चाहती हैं कि वह मुंबई न ही आएं क्योंकि कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है। ये कोई पहली बार नहीं है जब हेमा ने धर्मेंद्र को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। दूसरी तरफ, धर्मेंद्र का हेमा मालिनी के प्रति प्यार तो किसी से छिपा नहीं है।
धर्मेंद्र ने तो हेमा से शादी करने के लिए अपना धर्म तक बदल लिया था, लेकिन दोनों की शादी से पहले एक वाकया हुआ था जो बहुत दिलचस्प है। हेमा मालिनी की बायोग्राफी Beyond The Dream Girl में भी इसका जिक्र किया गया है। ये उन दिनों की बात है जब हेमा मालिनी का करियर अपने पीक पर था। फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे जितेंद्र और संजीव कुमार भी हेमा मालिनी की खूबसूरती पर फिदा थे।
फिर इसके बाद अचानक खबर आई कि हेमा मालिनी ने शादी करने का मन बना लिया है और वह मद्रास (चेन्नई) में हैं। दूसरी तरफ धर्मेंद्र भी हेमा से बेतहाशा मोहब्बत कर बैठे थे और वह पहले से शादीशुदा भी थे।
दरअसल ये शादी हेमा और जितेंद्र की होने वाली थी न कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की। इसकी खबर जैसे ही धर्मेंद्र को मिली तो वह गुस्से से लाल हो गए। धर्मेंद्र ने दोनों की शादी रोकने के लिए एक तरकीब निकाली क्योंकि जितेंद्र और शोभा सिप्पी उन दिनों रिलेशनशिप में थे तो धर्मेंद्र ने ये पूरी कहानी जाकर शोभा को सुना दी। ‘मेरे दिल में नहीं था कि धरम जी से शादी करूंगी’, धर्मेंद्र की इस बात ने बदल दिया था हेमा मालिनी का फैसला
इसके बाद उन्होंने बिना देरी किए शोभा सिप्पी से तुरंत मद्रास चलने के लिए कहा क्योंकि यहां जितेंद्र हेमा मालिनी से शादी करने वाले थे। यहां पहुंचकर शोभा ने कथित तौर पर सब कुछ सुनाया और इससे दोनों की शादी नहीं हो पाई।
बाद में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को अपनी फीलिंग्स बताई और उन्हें शादी के लिए प्रपोज भी किया। अब क्योंकि धर्मेंद्र से पहले से शादीशुदा तो इस पर फैसला करना हेमा के लिए भी आसान नहीं था। धर्मेंद्र ने 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी।