Maari 2 Movie Review:  साउथ के सुपरस्टार धनुष की तमिल फिल्म ‘मारी-2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ‘मारी-2’ का लोग ट्रेलर रिलीज के बाद से ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बालाजी मोहन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मारी-2’ को क्रिटिक्स और पब्लिक की ओर से अच्छा रिस्पांस मिला है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर सकती है। फिल्म को पांच में से 3.5 स्टार्स दिए गए हैं।

गैंगस्टर कॉमेडी फिल्म में रोबो शंकर और कालोरी विनोध एक बार फिर से धनुष के काम कर रहे हैं।

प्रेमम फेम साईं पल्लवी फिल्म बतौर लीड अभिनेत्री के रूप में नजर आ रही हैं। फिल्म में धनुष और साईं पल्लवी के अलावा वीरालक्ष्मी सरतकुमार, कृष्णा जैसे कलाकार भी लीड भूमिका में हैं। युवन शंकर राजा ने फिल्म को बैकग्राउंड स्कोर और म्यूजिक दिया है।

Live Blog

14:07 (IST)21 Dec 2018
मारी शानदार

धनुष ने मारी-2 में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। डायरेक्टर बालाजी ने एक बार से अपनी स्टाइल में ही निर्देशन किया है। फिल्म कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है। फैन्स का कहना है कि लोगों को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में फिल्म देखनी चाहिए।

14:06 (IST)21 Dec 2018
धनुष की हो रही तारीफ

धनुष ने मारी-2 में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। डायरेक्टर बालाजी ने एक बार से अपनी स्टाइल में ही निर्देशन किया है। फिल्म कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है। फैन्स का कहना है कि लोगों को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में फिल्म देखनी चाहिए।

13:36 (IST)21 Dec 2018
सुबह से हाउसफुल

मारी-2 को लेकर धनुष के फैन्स काफी उत्साहित हैं। धनुष के फैन्स का कहना है कि वह पूरे परिवार के संग फिल्म को देखने के लिए जाएंगे। फिल्म सुबह से ही हाउसफुल जा रही है।

13:13 (IST)21 Dec 2018
ऐसी है मारी-2

धनुष की फिल्म मारी-2 फुल मसाला एंटरटेनर है। फिल्म मारी में धनुष का अपना स्वैग है। किसी फिल्म में पहली बार धनुष गैंगस्टर बने हुए हैं। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने लिखा- फिल्म का पहला हॉफ आपका विश्वास कमाता है। फिल्म का दूसरा पार्ट आपको मारी के ट्रैक पर ले जाता है।