जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में ग्रैंड एंट्री मारी है। फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई है। साथ ही फिल्म में एक्टिंग के मामले में भी जाह्नवी की तारीफें हुई हैं। जाह्नवी को इस फिल्म से काफी अटेंशन मिली है। इसके चलते जाह्नवी बेहद खुश है। एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर अपने साथ जुड़े उन सभी लोगों को खास अंदाज में शुक्रिया कहा है जो उनके साथ उनकी फिल्म में उनके साथ थे। जाह्नवी ने हाल ही में अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया है।

इस पोस्ट में जाह्नवी लिखती हैं- ‘थैंकफुल, ग्रेसफुल और ब्लैसफुल। आप सभी के लिए। आप सभी की वजह से #dhadaka’। जाह्नवी ने यह प्यारा सा थैंकफुल मैसेज एक कोलाज के साथ शेयर किया है। इस कोलाज में धड़क फिल्म के सेट से कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं। साथ ही तस्वीर में डायरेक्टर शशांक खेतान भी नजर आ रहे हैं। शशांक सबसे आखिरी में अपलोड की गई वीडियो में सेट पर गाना सुनते नजर आ रहे हैं।

इसके अलावा तस्वीरों के बीच ईशान और जाह्नवी की मस्ती भी दिखाई दे रही है। तालाब के किनारे की लोकेशन हैं और एक तस्वीर में तो ईशान और जाह्नवी कैमरा में शूट किए गए एक सीन को देख रहे हैं। बता दें, इस शुक्रवार यानी 20 जुलाई को रिलीज हुई श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर की फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म दो प्यार करने वाले लोगों की कहनी है, जो कि एक दर्दनाक मोड़ पर आकर खत्म होती है।