dhadak: जाह्ववी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर ‘धड़क’ दर्शकों के मन को खूब भा गई है। श्रीदेवी की बेटी ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। करण जौहर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है, वहीं फिल्म शशांक खेतान ने डायरेक्ट की है। इस फिल्म को देख कर सेलेब्स के कमाल के रिव्यू सामने आए। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा तो अपने इमोशन को जाहिर करते हुए ईशान खट्टर और जाह्नवी के कसकर गले लग गईं। वहीं स्क्रीन पर जाह्ववी की पहली फिल्म देखने के बाद उनके पिता बोनी कपूर और छोटी बहन खुशी कपूर काफी भावुक हो गए थे।
जाह्नवी कपूर खुद बताती हैं कि उनके पिता बोनी और बहन ने जब फिल्म देखी तो वह खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। उन्हें जाह्नवी पर बहुत गर्व हो रहा था। एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, ‘उनका प्यार मेरे लिए फूट कर बाहर आ रहा था। अब मेरे पास और चांस हैं काम करने का। मेरे पिता, शशांक और करण का मेरे लिए प्राउड फील करना, यह मेरे लिए एक दुनिया है।’
एक इंटरव्यू में जाह्नवी बताती हैं कि उनकी परफॉर्मेंस में मां श्रीदेवी और उनके अलावा और भी कई दिग्गज कलाकारों का सहयोग है। अपने आइकॉनिक कैरेक्टर को पिक करने पर एक्ट्रेस ने बताया था कि मां (श्रीदेवी) जैसा दिख पाना या उन्हें रीक्रिएट करना बहुत ज्यादा मुश्किल है। जाह्नवी बताती हैं कि बहन खुशी ने जब उनकी फिल्म देखी तो वह खुशी के मारे रो पड़ीं। जाह्नवी बताती हैं- ‘उस वक्त खुशी ने मेरी तरफ देखा और बोली- तुम क्यों चिंता कर रही थी। इतना कहते ही वह रो पड़ी।’
जाह्नवी कहती हैं- ‘पापा ने कुछ महीनों पहले ही फिल्म देख ली थी। जैसे-जैसे रिलीज का वक्त पास था वह मंदिरों में जाने लगे। एक रात वह मेरे पास रूम पर आए और मुझे कस कर गले लगा कर रोने लगे।’