ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ में साथ काम किया है। जाह्नवी कपूर के फिल्म की करियर की ये पहली फिल्म है। ऐसे में जाह्ववी के लिए फिल्म सेट का माहौल नया था। वहींईशान खट्टर पहले भी फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ में नजर आ चुके हैं। ईशान की ये पहली फिल्म थी। फिल्म में ईशान की एक्टिंग की काफी तारीफें हुईं। वहीं फिल्म धड़क में ईशान की एक्टिंग और निखर कर सामने आई। ईशान-जाह्नवी ने फिल्म में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के झंडे तो गाड़े ही। साथ ही ईशान और जाह्नवी ने अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान अच्छे रिश्ते भी बनाए। जी हां, जाह्नवी और ईशान अब दूसरे के काफी अच्छे दोस्त बन चुके हैं।
हाल ही में ईशान खट्टर कहते नजर आए कि फिल्म के सेट पर हम बेस्ट फ्रेंड की तरह थे। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ईशान कहते हैं कि ‘हां 100 प्रतिशत हम जिंदगी भर अच्छे दोस्त बनकर रहेंगे। हम सेट पर एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं ऐसा लगता था। फिल्म की मेकिंग के दौरान हमारी दोस्ती में काफी एनर्जी थी।’ ईशान आगे कहते हैं- ‘हम दोनों एक दूसरे के साथ बिलकुल स्ट्रेट थे। हम दोनों की काम के प्रति उत्सुक थे। हम एक दूसरे को अपनी करंट फीलिंग भी बताते थे।’
काम करने से लेकर खाना खाने तक ईशान और जाह्ववी एक दूसरे के साथ रहते थे। बता दें, धड़क शशांक केतान द्वारा निर्देशित है। फिल्म को करण जौहर और जी स्टूडियो ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म नागराज मंजुले की मराठी फिल्म सैराट की रीमेक है। यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी। वहीं इस ईशान-जाह्नवी की फिल्म धड़क भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।