Dhadak Box Office Collection Day 7: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म ‘धड़क’ बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। ट्रेड पंड़ित ऐसे कयास लगा रहे हैं कि फिल्म जल्द ही 50 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी। ओपनिंग डे से ही फिल्म अच्छी रफ्तार से कमाई कर रही ऐसे में माना जा रहा है कि ‘धड़क’ पहले वीक में 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने में सफल हो सकती है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट से कमाई के आंकड़ों को साझा किया है।

तरण के ट्वीट के अनुसार, बुधवार को फिल्म ने अच्छी कमाई की। पहले वीक में फिल्म 51 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर सकती है। यह न्यूकमर्स की फिल्म के लिए शानदार कमाई है। शुक्रवार को फिल्म ने 8 करोड़ 71 लाख रुपए, शनिवार को 13 करोड़ 92 लाख, सोमवार को 5 करोड़ 52 लाख रुपए, मंगलवार को 4 करोड़ 76 लाख रुपए और बुधवार को 4 करोड़ 6 लाख रुपए की कमाई करने में सफल रही है। गुरुवार को फिल्म ने 3 करोड़ 55 लाख रुपए की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 51 करोड़ 56 लाख रुपए हो गया है।

 

शशांक खेतान के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘धड़क’ को फिल्म समीक्षकों के पॉजिटिव और निगेटिव दोनों कमेंट्स मिले हैं। फिल्म का बजट करीब 50 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। फिल्म के प्रमोशन में करीब 15 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इस हिसाब से फिल्म का कुल बजट 70 करोड़ का है। जाह्नवी की ‘धड़क’ पहली फिल्म है, जबकि ईशान इसके पहले ईरानी फिल्ममेकर के साथ ‘बियाउड्स द क्लाउड’ नाम की फिल्म में काम कर चुके हैं। धड़क के निर्माता करण जौहर हैं। ‘धड़क’ मराठी सुपरहिट फिल्म ‘सैराट’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक हैं। सैराट को क्रिटिक्स के अच्छे कमेंट्स ही मिले थे।