सोशल मीडिया के अगर कुछ फायदे हैं तो वहीं कुछ नुकसान भी हैं। सेलेब्स फैन्स से कनेक्ट करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं कभी-कभी वह अपनी तस्वीरों और वीडियोज के कारण ट्रोल भी हो जाते हैं। लेकिन आपको जानकर इस बात पर हैरानी होगी कि जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक करने से पहले अपनी पर्सनल तस्वीरों को डिलीट किया था।

फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही जाह्नवी कपूर ने खुद इस बात को स्वीकारा है कि उन्होंने अकाउंट से पर्सनल तस्वीरों को ट्रैश कर एक फ्रेश शुरूआत करने का फैसला लिया था। Harper’s Bazaar को दिए एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने कहा, मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट पहले प्राइवेट हुआ करता था, लेकिन बाद में मैंने सोचा कि इसे पब्लिक करने की जरूरत है। इसलिए मैंने सभी चीजों को डिलीट कर एक नई शुरूआत की। जाह्नवी के इस वक्त 1.9 मिलियन फॉलोवर्स इंस्टाग्राम पर हैं। उनके फैरिफाइड अकाउंट का नाम @janhvikapoor है, जो प्रोमोशनल और पर्सनल दोनों है। जाह्नवी अक्सर इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैमिली, बहन, दिवंगत मां श्रीदेवी और को-एक्टर ईशान के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

hadak, dhadak trailer, dhadak movie trailer, dhadak release date, dhadak cast, jhanvi kapoor, jhanvi kapoor dhadak, ishaan khatter, ishaan khatter dhadak, ishaan khatter jhanvi kapoor"

फिलहाल इस वक्त जाह्नवी अपनी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में जाह्नवी और ईशान खट्टर की फ्रेश जोड़ी नजर आएगी। ‘धड़क’ मराठी फिल्म ‘सैराट’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। फिल्म के निर्माता करण जौहर और हीरू जौहर हैं, हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

salman khan, sonakshi sinha, salman khan and sonakshi sinha, dance performence, dance performence photos, viral on social media, jansatta, entertainment news

https://www.jansatta.com/entertainment/