हाल ही में आलिया भट्ट एक डॉक्टर के क्लीनिक में नज़र आईं थी। दरअसल फिल्म ब्रहास्त्र के सेट पर उन्हें हल्की चोट आईं थी। हालांकि उन्हें क्रच की मदद से वॉक करते हुए देखा गया था। इस दौरान रणबीर भी उनकी मदद करते नज़र आए थे। लेकिन हैरानी की बात ये है कि वे जल्द ही सेट्स पर दिखाई दी थीं। चोटिल होने के बावजूद आलिया एक खतरनाक सीन के लिए सेट पर वापस पहुंची थी और इस सीन में उनके साथ रणबीर कपूर भी नज़र आए थे। इस शूट के दौरान रणबीर और आलिया एक ऊंची दीवार के ऊपर चलते हुए दिखाई दिए थे। गौरतलब है कि इससे पहले भी आलिया इस फिल्म के सेट पर घायल हो गई थीं। बुल्गारिया में आलिया के दाहिने कंधे में चोट लगने के चलते वे घायल हो गई थी।

ब्रहास्त्र की स्टोरीलाइन अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि रणबीर कपूर ने कुछ दिनों पहले इस फिल्म को लेकर थोड़ी चर्चा की थी। रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म संजू के प्रमोशन के दौरान कहा था, ‘ये एक सुपरनेचुरल रोमैंटिक फेरी टेल कहानी होगी। अयान कभी ऐसा कैरेक्टर क्रिएट नहीं करेगा जो सच्चाई से दूर हो या फिर अविश्वसनीय हो। अभी इस फिल्म के बारे में बात करना सही नहीं होगा लेकिन मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’

गौरतलब है कि जून में अमिताभ ने अपने घर से कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी। अमिताभ ने इन तस्वीरों को फिल्म ब्रहास्त्र की तैयारियों को इन तस्वीरों में फिल्म की लीड कास्ट और डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी मौजूद थे। कुछ तस्वीरों में अमिताभ, आलिया और रणबीर को हग करते हुए भी देखे जा सकते हैं। गौरतलब है कि रणबीर और आलिया इस फिल्म के सेट पर ही एक दूसरे के करीब आए थे। रणबीर और आलिया की इस समय पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ भी बेहतरीन चल रही है। जहां आलिया की फिल्म राजी ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई की वहीं रणबीर की फिल्म संजू भी साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। बॉक्स ऑफिस पर संजू  ने लगभग 350 करोड़ की कमाई थी और इस फिल्म के साथ ही रणबीर ने सुपरस्टारडम की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं।