गायक यो यो हनी सिंह की आगामी फिल्म “जोरावर” के निर्देशक विन्नील मार्कन ने बताया है कि जिस वक्त रैपर-अभिनेता हनी सिंह मानसिक अवसाद से जूझ रहे थे, वह बहुत मुश्किल भरा दौर था। हनी सिंह ने हाल में इस बात का खुलासा किया था कि नोएडा में रहने के दौरान वह 18 महीने तक मानसिक अवसाद से जूझ रहे थे।
विन्नील ने यह भी बताया कि “हाई हील्स” के गायक बहुत मुश्किल भरे दौर से गुजरे, हालांकि उन्होंने कभी हार नहीं मानी। विन्नील ने मीडिया को बताया, ‘‘हनी के लिए मानसिक अवसाद का वह पूरा दौर बहुत मुश्किल भरा था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने हमेशा इससे उबरने और अपने पसंदीदा काम में वापसी पर ध्यान केंद्रित किया। मैं उनके घर पर उनसे मिला था और मुझे खुशी है कि वह वापसी कर चुके हैं।’’
संगीत की दुनिया में गैरमौजूदगी के दौरान हनी सिंह के पुनर्वास केंद्र में होने की अफवाहें थीं। निर्देशक कहते हैं कि कोई भी सेलिब्रिटी हमेशा लोगों की निगाह में होता है और लोगों ने उनके ठौर ठिकाने के बारे में सवालों की झड़ी ही लगा दी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई सेलिब्रिटी है तो उनके बारे में हमेशा अफवाहें उडेंगी। कई लोग मुझसे अक्सर पूछते थे कि वह कहां हैं। मैं बस उनसे यही कहता कि वह ठीक हैं और आप जल्द उनसे रू-ब-रू होंगे… दीपिका पादुकोण भी खुद के अवसाद से जूझने की बात का खुलासा कर चुकी हैं।’’ छह मई को रिलीज हो रही ‘‘जोरावर’’ में वीजे बानी के नाम से मशहूर गुरबानी जज, पारूल गुलाटी और पवन मल्होत्रा ने भी अभिनय किया है।