देशभर में आज रिलीज हो रही ‘मसान’ फिल्म के निर्देशक नीरज घेवन का कहना है कि उन्होंने जानबूझकर फिल्म के लिए नए कलाकारों को चुना क्योंकि वे फिल्म की ताजा एवं असल अनुभूतियों के अनुरूप हैं।

निर्देशक के रूप में नीरज की यह पहली फिल्म है। उन्होंने अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में सह निर्देशन किया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता था कि मेरे चरित्र असल जिन्दगी की तरह दिखें। मेरे शूट बिना किसी बाधा के संपन्न हुए और किसी भी सार्वजनिक स्थल पर किसी कलाकार के लिए कोई भीड़ एकत्र नहीं हुई।’’

नीरज ने कहा, ‘‘परिणामस्वरूप, इस तरह हम सेट पर किसी तरह की भीड़ को दूर रखने में सफल हुए और मैं चाहता था कि हर कोई यह महसूस करे कि फिल्म के निर्माण के पीछे हम सबका बराबर योगदान है। यह एक टीम वर्क है।’’

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में काम कर चुकीं रिचा चड्ढा भी ‘मसान’ के कलाकारों में से एक हैं। नीरज ने याद किया कि कान्स में फिल्म के प्रदर्शन के दौरान वह प्रशंसकों की तारीफ से किस तरह भाव विभोर हो गई थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘आलोचक और समीक्षक पांच मिनट तक खड़े होकर जय जयकार करते रहे। यह हम सबको अत्यंत उत्साहित कर देने वाला था क्योंकि कास्ट और क्रू, जिनमें से अधिकतर ने पहली बार काम किया है, में से किसी ने भी फिल्म के लिए इस तरह की प्रशंसा की उम्मीद नहीं की थी।’’

नीरज ने कहा, ‘‘आधिकारिक चयन खुद में एक बड़ा सम्मान था।’’ फिल्म को 68वें कान्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह और सनडांस ग्लोबल फिल्ममेकर अवार्ड समारोह में प्रतिष्ठित एफआईपीआरईएससीआई, प्रॉमिजिंग फ्यूचर जैसे पुरस्कार मिल चुके हैं।

रिचा के अतिरिक्त, फिल्म में विकी कौशल, संजय मिश्रा और श्वेता त्रिपाठी हैं।