दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं जिसके मुताबिक अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी बढ़त बनाती दिखाई दे रही है। इस बीच फिल्ममेकर और थप्पड़ के निर्देशक ने रुझानों पर चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया है जो काफी वायरल हो रहा है। अनुभव सिन्हा ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। निर्देशक ने कुनाल कामरा का नाम लेते हुए टीवी पत्रकार और उनके चैनल पर चुटकी ली है।

अनुभव ने एक कंफेशन ट्वीट किया। लिखा- मैं रिपब्लिक टीवी देख रहा हूं। सॉरी कुनाल कामरा। इसके अलावा एक और ट्वीट में अनुभव ने टीवी पत्रकार पर चुटकी ली और लिखा- ब्रेकिंग न्यूज: अर्नब को शाहीन बाग शब्द प्रयोग करने की अनुमति नहीं। थप्पड़ निर्देशक यहीं नहीं रुके। उन्होंने एक और ट्वीट किया, अर्नब अब खड़े हो चुके हैं और काफी उत्साहित हैं। वह हिंदी बोल रहे हैं। सिर्फ हिंदी। आगे लिखा- यह आधिकारिक है। अब मैं ज़ी न्यूज़ और रिपब्लिक टीवी के बीच स्वैप कर रहा हूं।

रुझानों की बात करें तो अब तक आए रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) 50 सीटों पर आगे चल रही है। उधर, BJP उम्मीदवार 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है।

अनुभव सिन्हा लगातार सरकार, राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर मुखर होते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने गार्गी कॉलेज घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। इसके आलावा वह अमर अब्दुल्ला को लेकर किए ट्वीट को लेकर भी चर्चा में रहे। उन्होंने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए लिखा था उन्हें नंपुसक करार दिया था। लिखा था-‘पूरा विपक्ष नपुंसक हो गया है। वे बीते 6 महीने से अधिक समय से हिरासत में रखे गए अपने साथी विपक्षी नेताओं के पक्ष में खड़े तक नहीं हो सकते हैं’।