विन डीजल के नाम दीपिका का बर्थडे मैसेज खबरों में आ गया है। अपनी हॉलीवुड फिल्म xXx के कोस्टार को दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक खास मैसेज लिखा। एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘Happy Birthday to the man with the kindest most generous heart!I love you Teddy’।
बता दें कि 18 जुलाई को विन डीजल अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे। इस मौके पर दीपिका ने उन्हें विश किया। दीपिका और विन डीजल स्टारर xXx जनवरी 2017 में रिलीज होनी है।

