भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स : द रिटर्न ऑफ जेंडर कैज’ का लोगो जारी किया है। इस फिल्म में अभिनेत्री को हॉलीवुड स्टार विन डीजल के साथ देखा जाएगा।
इस फिल्म में दीपिका को सेरेना उनगेर की भूमिका में देखा जाएगा और उन्होंने अपनी आगामी फिल्म का ‘एनिमेटेड’ लोगो को इंस्टाग्राम पर जारी किया।
#XXX #returnofxandercage #logoreveal #serenaunger https://t.co/918Q6cNd6Q
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) July 15, 2016
लोगो में डीजल की आवाज में कहा गया है, “दुनिया बदल गई है। हमें कुशल और अलग नजरिये वाले लोगों की जरूरत है, जो ऐसे जोखिम उठा सकें, जिनके बारे में हमें पता भी नहीं होता। हमें अलग तरह के जवानों की जरूरत है।”
इस वीडियो को जारी करते हुए दीपिका ने लिखा, “एक्सएक्सएक्स : द रिटर्न ऑफ जेंडर कैज’ का लोगो जारी। सेरेना उनगेर।” डी.जे.कारुसो द्वारा निर्देशित हॉलीवुड फिल्म 2002 में आई फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स’ और 2005 में आई फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स : स्टेट ऑफ द यूनियन’ का सीक्वल है। यह फिल्म 20 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी।
