Deepika Padukone-Ranveer Singh Wedding: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी का जश्न 12 नवंबर से ही शुरू हो गया था। ‘दीपवीर’ की शादी का उत्सव 16 नवंबर तक चलेगा। करीब 5 दिन तक चलने वाले रणवीर-दीपिका की शादी के फंक्शन्स में सारे अरेंजमेंट्स टॉप क्लास के किए गए हैं। वहीं यह शादी के सारे अरेंजमेंट्स का इंश्योरेंस भी कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर-दीपिका की शादी के वेन्यू (इटली) लेक कोमो पर बने डेल बालबीएनलो का एक कंपनी से इंश्योरेंस कराया गया है।
‘दीपवीर’ की शादी के वेन्यू का इंश्योरेंस ओरिएंटल कंपनी ने किया है। इंश्योरेंस में कितना खर्च किया गया है इस बात को सबसे छिपाकर रखा गया है। इंश्योरेंस के अंदर शादी का वेन्यू और फंक्शन सभी को एंश्योर्ड कराया गया है। इसका मतलब यह है कि शादी में अगर किसी भी तरह का नुकसान होगा तो इसकी पूरी भरभाई बीमा कंपनी करेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह की बारात निकलने के साथ ही इंश्योरेंस का काम भी शुरू हो जाएगा। आपको बताते चलें शादी में जिन-जिन चीजों को इंशोर कराया गया हो वही इंश्योरेंस पॉलिसी के अंदर आएंगे। ऐसे में बारातियों का इंश्योरेंस भी मौजूद है। मतलब ये कि अगर इस बीच कुछ ऐसा होता है जिससे बारातियों को नुकसान पहुंचता है, इस हालत में कंपनी सारा पैसा देगी।
वहीं शादी का खाना, ज्वैलरी, संगीत, मंडप और कार्ड जैसी चीजों का भी इंश्योरेंस हो सकता है। पॉलिसी के मुताबिक, अगर इस बीच शादी टूट जाए या फिर शादी की तारीख आगे बढ़ जाए। इस स्थिति में भी इंश्योरेंस काम आ सकता है। इसके अलावा अगर बारिश आ जाए, आग लग जाए या कोई प्राकृतिक आपदा आ जाए तब भी यह इंश्योरेंस बहुत काम आएगा।
