पिछले कुछ महीनों से लगातार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को लेकर खबरें चल रही हैं, कि दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। इसके चलते रणवीर और दीपिका के फैन्स इस खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ सालों से दीपिका रणवीर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब खबर है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की तरह रणवीर-दीपिका भी इटली में ही शादी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका और रणवीर नवंबर के महीने में शादी कर सकते हैं।

इसके चलते दीपिका रणवीर की शादी की तारीख भी सामने आई है। खबर है कि रणवीर दीपिका इटली में Lake Como में 10 नवंबर को शादी करेंगे। आल्प्स की वादियों में रणवीर और दीपिका सात फेरे लेंगे। फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोर्स ने बताया कि ‘रणवीर और दीपिका डेस्टिनेशन वेडिंग की तैयारियां कर रहे हैं। दोनों इटली में शादी करेंगे। Lake Como में रणवीर दीपिका सात जन्मों के बंधन में बंधेंगे। यह जगह काफी शांत और खूबसूरत है। इस जगह पर समंदर की लहरें जमीन को छूती है। इसी जगह को रणवीर और दीपिका ने अपनी शादी के लिए चुना है।’

India Couture Week 2018, kangana in ramp walk, gorgeous looking Kangana Ranaut, Kangana Ranaut Walking in ramp, check out the pictures of queen actress Kangana, Kangana Ranaut, entertainment news, bollywood news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, entertainment news, bollywood news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news
India Couture Week 2018 में कंगना

बता दें, इससे पहले दीपिका पादुकोण को उनकी मम्मी के साथ शॉपिग करते देखा गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका और उनकी मॉम ज्वैलरी शॉप पर गहने खरीदते नजर आई थीं। कयास लगाए गए कि दीपिका और उनकी मॉम शादी की शॉपिंग कर रहे थे। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फिल्म पद्मावत में साथ काम कर चुके हैं। रणवीर और दीपिका आए दिन कहीं न कहीं साथ घूमते नजर आ जाते हैं। पिछले दिनों तो दीपिका और रणवीर को लेकर ब्रेकअप की खबरों ने भी जोर पकड़ा था। लेकिन वक्त के साथ ही दोनों ने ब्रेकअप रूमर वाली खबरों पर एक तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट करने के बाद पूर्णविराम लगा दिया था।

इसके अलावा रणवीर दीपिका की तस्वीरों पर आए दिन कमेंट भी करते रहते हैं। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने साड़ी पहनी थी, उसमें रणवीर ने दीपिका की तारीफ करते हुए उन्हें कॉम्पलीमेंट दिया था।

https://www.jansatta.com/entertainment/