जब से दीपिका पाहदुकोण की हॉलीवुड डेब्यू xXx का टीजर रिलीज हुआ था, तभी से दीपिका के उस अंदाज और फिल्म की लीड और सेरेना के बीच की केमिस्ट्री को देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड थे। लेकिन फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को धोखी देता नजर आ रहा है। जो झलक टीजर में दी गई थी वो 1.24 सेकेंड के ट्रेलर में कहीं नजर नहीं आ रही है।

Also Read:

सामाने आया दीपिका की XxX: The Return of Xander Cage का शानदार टीजर

इस ट्रेलर में ढेर सारा एक्शन विन डीजल की एंट्री है। लेकिन दूसरी कास्ट के कुछ सेकेंड्स के क्लिप्स दिखाए हैं। वहीं दीपिका के फैंस को मायूस करते इस ट्रेलर में दीपिका महज 5 सेकेंड के लिए दिखाई दी हैं।

देखिए इन 5 सेकेंड में दीपिका की झलक-

deepika padukone 1

deepika padukone 2

deepika padukone 3