दीपिका पादुकोण ने हाल ही मे रणवीर सिंह से शादी रचाई है। हाल ही में खुलासा हुआ है कि दीपिका ने अपनी शादी से कुछ समय पहले ही एक खत लिखा था और उसमें उन्होंने अपने डिप्रेशन के अनुभव को साझा किया था। दीपिका साल 2014 में क्लीनिकल डिप्रेशन से जूझ रही थी और उन्होंने उस दौरान अपने मानसिक स्वास्थ्य की बात को लोगों से साझा भी किया था।  इससे पहले मानसिक चिंता और डिप्रेशन पर बात करते हुए दीपिका ने कहा था कि मानसिक रोगियों पर भारतीय समाज में कई गलत धारणाएं है। एक समाज के तौर पर हमे जागरुकता बढ़ाने में मिल कर प्रयास करना होगा ताकि मानसिक स्वास्थ्य की दशा में सहायता प्राप्त करने को सामान्य किया जा सके।

फैशन मैगज़ीन एलइंडिया ने हाल ही में दीपिका के लिखे खत को छापा है। उन्होंने लिखा कि ‘जैसा कि आपमें से कुछ लोगों को मालूम ही होगा कि मैं 2014 में क्लीनिकल डिप्रेशन से जूझ रही थी। सौभाग्य से प्रोफेशनल हेल्प और मेरे परिवार वालों ने मुझे संभाला। मैंने जैसे ही इस बारे में पढना शुरू किया तो मैंने एहसास किया मेरे जैसे लाखों लोग हैं जो चुपचाप इस त्रासदी को झेल रहे हैं। हालांकि ये मेरे लिए बहुत मुश्किल था लेकिन इसके बावजूद मैंने अपनी पर्सनल यात्रा के बारे में नेशनल टीवी पर बताने का फैसला किया था। मैं यही उम्मीद कर रही थी कि मेरे इस फैसले से बाकी लोगों को शायद अपनी इन परेशानियों को शेयर करने का साहस मिले।  यही कारण था कि जून 2015 में हमने लिव, लव, लाफ फाउंडेशन की शुरूआत की है। इसके द्वारा स्ट्रेस, बैचेनी और डिप्रेशन जैसी कई चीज़ों के अलावा मेंटल स्वास्थ्य से जुड़ी धारणाओं को भी खत्म करने का काम किया जा रहा है।’

उन्होंने आगे कहा कि  ‘ये फाउंडेशन अब फ्लैगशिप प्रोग्राम्स का आयोजन करती है और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े स्टिगमा को कम करने की कोशिश करती है। हम इसके अलावा ऐसे संस्थानों को भी फंड करते हैं जो मानसिक स्वास्थ्य़, कमीशन रिसर्च से जुड़े कामों से जुड़ी हुई है। कुछ हफ्ते पहले हमने एक अलग तरह का कैंपेन शुरू किया था। इस कैंपेन में हमने उन लोगों को शामिल किया था जो मानसिक बीमारियों से जूझते हुए विजयी हुए हें। हर वो शख़्स जो इस समय अंधेरे से जूझ रहा है, मैं उन्हें कहना चाहती हूं कि आप अकेले नहीं है और मदद आपके पास मौजूद है। स्टीफन फ्राई के शब्दों में कहूं तो एक न एक दिन अंधेरा ज़रूर छंटेगा।’

दीपिका पादुकोण से जब पूछा कि क्या शादी का जश्न खत्म हो गया है? तो यह मिला जवाब