अपकिंग बॉलीवुड फिल्म ‘पद्मावती’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और फिल्म में फीमेल लीड रोल कर रहीं दीपिका पादुकोण बहुत खूबसूरत लग रही हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती की भूमिका निभा रही हैं और इसकी शूटिंग के दौरान उन्होंने बेहिसाब राजसी गहने और जेवर पहने थे। बेहिसाब गहनों और खूबसूरत साड़ियों में सजीं दीपिका ने लाखों का दिल जीत लिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने फिल्म के लिए जो कपड़े पहने थे उनमें से कुछ का वजह 30 किलो से भी ज्यादा था। इतना ही नहीं दीपिका ने जो जेवर फिल्म की शूटिंग के लिए पहने थे उनकी कीमत तकरीबन 20 लाख रुपए थी। यानि इतनी जितने में आप आराम से कोई आलीशान फ्लैट खरीद सकते हैं।
अंग्रेजी वेबसाइट फिल्मीमंकी की रिपोर्ट के मुताबिक डिजाइनर रिंपल नरूला ने कहा- दीपिका को उनके लुक में लाने के लिए हमें कम से कम 3 घंटे का वक्त लगता था। हालांकि यह शायद उनका प्रोफेश्नलिज्म ही था कि हर बार वह बहुत शांत होकर बैठी रहती थीं और मेकअप आर्टिस्ट उन्हें तैयार करते रहते थे। दीपिका को इतने भारी वजन के कपड़े पहन कर 12 से 14 घंटे तक काम कर देता था जो कि बहुत थका देने वाला होता था। यानि आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि इतना खूबसूरत दिखने के लिए दीपिका को क्या कुछ कीमत चुकानी पड़ती होगी। क्या आपको मालूम हो कि इसके पहले दीपिका फिल्म रामलीला में भी इतने ही भारी कपड़े पहन कर शूट कर चुकी हैं।
जहां तक बात पद्मावती की है तो निर्देशक संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर फिर से हिन्दू संगठनों ने मोर्चा संभाल लिया है। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने आज धमकी दी है कि दिसम्बर में रिलीज होने वाली इस बहुचर्चित फिल्म ‘पद्मावती’ को उत्तर प्रदेश के किसी भी सिनेमाघरों में नहीं चलने दी जायेगी। विहिप के प्रदेश सह मंत्री राकेश वर्मा ने आज गोंडा में संवाददाताओं से कहा कि ‘पद्मावती’ फिल्म में राजस्थानी जौहर का अपमान करते हुए विदेशी आक्रान्ताओं का महिमामण्डन किया गया है।