बॉलीवुड के ‘हंक’ रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में उनके अभिनय को देखकर खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण गदगद हो गईं। उन्होंने रणवीर सिंह की जमकर तारीफ की है।
दीपिका (29) ने हाल ही में कई सितारों से सजी इस फिल्म को देखा और रणवीर से कहा कि ‘मुझे गर्व है’।
दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल साइट ट्विटर पर क्या ट्वीट किया आप भी पढ़ें:
And you @RanveerOfficial …YOU can do THIS ALSO!!?? #incredible! Soo proud of you!( and no…I’m not being biased…😉😋)
— PIKU (@deepikapadukone) May 28, 2015
और तुम रणवीर यह भी कर सकते हो उम्दा तुम पर मुझे गर्व है और मैं पक्षपाती नहीं हो रही। आपको याद दिला दें कि इसी तरह का एक ट्वीट रणवीर ने भी किया था जब उन्होंने हाल में आई दीपिका की फिल्म ‘पीकू’ देखी थी। इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और इरफान खान भी थे।
PHOTOS: 100 करोड़ कल्ब में शान से पहुंची दीपिका की ‘पीकू’
दीपिका ने इससे पहले ट्वीट करके फिल्म की निर्देशक जोया अख्तर की तारीफ भी की थी। यह फिल्म पांच जून को रिलीज होगी।
दीपिका और रणवीर कितने एक दूसरे के दिवान हैं उनकी इन्ही बातों से साफ झसकता है। दोनों आए दिन हमेशा एक-दूसरे की तारीफ करते दिखाई देते रहते हैं।
PHOTOS: शादी के लिए तैयार नहीं हैं दीपिका, आखिर क्यों?
अब आप ही बताए लोग इन दोनों के बीच प्यार वाला रिश्ता क्यों ना सोचे?
इनपुट भाषा से भी