Chhapaak trailer Launch: दीपिका पादुकोण (deepika Padukone) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की अपकमिंग फिल्म छपाक का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। दीपिका ने अपनी पूरी टीम के साथ छपाक का ट्रेलर लॉन्च किया और इस दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए। दीपिका का भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रही हैं कि, ”मैंने सिर्फ इस पल के बारे में सोचा था कि आप लोग ट्रेलर देखेंगे और फिर हमें स्टेज पर आना है और इसके बाद हमको कुछ बोलना पड़ेगा ये तो मैंने सोचा ही नहीं था..जब भी मैं ट्रेलर देखती हूं तो”… इस लाइन के बाद दीपिका की आंखों में आंसू आ जाते हैं और वह बेहद बहुत इमोशनल हो जाती हैं और कुछ बोल ही नहीं पातीं। भावुक दीपिका की बात को फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार पूरा करती हैं। ट्रेलर लॉन्च के दौरान दीपिका और मेघना के साथ इस दौरान फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी भी मौजूद थे।

फिल्म में दीपिका एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका अदा कर रही हैं और उनके अपोजिट रोल में विक्रांत मैसी अभिनय कर रहे हैं। 10 दिसंबर को रिलीज हुए ट्रेलर को कुछ ही घंटों में 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 2 मिनट और 20 सेकेंड के इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। यूट्यूब पर लोग दीपिका की एक्टिंग की खूब तारीफें कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- OMG, ये कितना दर्द से भरा है…अब समझ में आ रहा है कि लोग आपको एक्टिंग की रानी क्यों कहते हैं तो एक अन्य यूजर ने लिखा- दो साल बाद ये दीपिका ने कमबैक किया है। एक यूजर ने लिखा- इंडियन हिट्री में ये फिल्म मास्टरपीस बनने जा रही हैं।

फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि छपाक की कहानी समाज में जागरुकता फैलाएगी। मालती के रूप में दीपिका का यह रूप देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जिसमें वह हर हालात से लड़ते हुए भी एक स्ट्रॉन्ग महिला का किरदार निभा रही हैं। मैसी के अभिनय की भी लोग खूब तारीफें कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण स्टार हैं और विक्रांत मैसी प्रोमेसिंग हैं। फिल्म 10 जनवरी 2020 को छपाक रिलीज हो रही है।