एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी हॉलीवुड फिल्म xXx: The Return of Xander Cage की शूटिंग के सिलसिले में अमेरिका में हैं। फिल्म की शूटिंग करीब करीब पूरी हो चुकी है। दीपिका सेट की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को भी उन्होंने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की।
READ ALSO: xXx की शूटिंग के लिए दीपिका ने की असली बंदूकों के साथ ट्रेनिंग, शेयर की PHOTO
READ ALSO: xXx की शूटिंग: हनी सिंह के ‘लव डोज’ गाने पर हॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ झूमती नजर आईं दीपिका पादुकोण
इस फोटो में दीपिका के अलावा एक्शन स्टार टोनी जा और यूएफसी फाइटर माइक बिसपिंग एक्शन में नजर आते हैं। दीपिका इस तस्वीर में स्पलिट करती जबकि टोनी जा अपने मार्शल आर्ट्स अवतार में दिखते हैं। बता दें कि दीपिका ने इससे पहले भी अपने साथ काम कर रहे हॉलीवुड सितारों के साथ फोटो शेयर की है।
SEE ALSO: दीपिका पादुकोण ने पोस्ट की XXX-3 की नई तस्वीरें
SEE ALSO: xXx: Vin diesel सहित पूरी स्टारकास्ट ने साथ में किया डिनर, Deepika ने शेयर की पिक्चर्स
SEE ALSO: xXx के लिए विन डीजल के साथ दीपिका पादुकोण ने शूट किए Intimate Scenes