भारत की महिला एथलीट्स को सलाम करते हुए Nike ने एक नया ऐड रिलीज किया है। इस ऐड में दीपिका पादुकोण ने काम किया है। एक बैडमिंटन प्लेयर रह चुकीं दीपिका इस ऐड में एक परफेक्ट एथलीट लग रही हैं। इस ऐड का रैप अमेरिका के एक उभरते हुए रैपर गिजल ने किया है। इस ऐड को अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर करते हुए दीपिका एक ने बहुत ही अच्छा नोट भी लिखा है। जिसमें उन्होंने अपने पापा की दी हुई सीख का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा, ‘जब मैं बड़ी हो रही थी तो मेरे पापा ने मुझे कहा, हमेशा बेस्ट रहने के लिए 3डी हमेशा याद रखो, डेडिकेशन, डिसिप्लेन और डिटर्मिनेशन। अपने दिल की सुनो और वो करो जो करना चाहते हो।’
Also Read:
दीपिका पादुकोण ही बनेंगी संजयलीला भंसाली की ‘पद्मावती’, रणवीर बन सकते हैं अलाउद्दीन खिलजी
उन्होंने आगे लिखा, ‘स्पोर्ट्स ने मुझे हार का समाना करना सिखाया साथ ही जीत को संभालना भी सिखाया। इससे मैंने इंसानियत सीखी और जमीन से जुड़े रहना सीखा’। दीपिका ने बताया कि डिप्रेशन के दौरान इससे बाहर निकलने के लिए मैंने स्पोर्ट्स का सहारा लिया। इसलिए मैं चाहती हूं कि सभी लड़कियां-लड़के कोई ना कोई स्पोर्ट खेलें ताकि वे जिंदगी के अलग-अलग सबक सीख सकें।

