बी-टाउन में पिछले कुछ सालों से अफवाह है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कुछ समय पहले ऐसी खबरें भी सामने आईं कि दीपिका और रणवीर इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं। खबरों की मानें तो शादी की तारीख को लेकर दोनों परिवारों के बीच मीटिंग भी हुई थी और नवंबर माह की डेट फाइनल हुई थी। वहीं अब टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि दीपिका पादुकोण अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की वजह से शादी नहीं करना चाहती हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, दोनों जल्द ही शादी के लिए हां भी नहीं करने वाले हैं। पब्लिकेशन की मानें तो रणवीर सिंह एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने के लिए उतावले हैं तो वहीं दीपिका पादुकोण रिश्ते को ऑफिशियल करने से डर रही हैं। माना जा रहा है कि रणबीर कपूर से ब्रेकअप होने के बाद दीपिका के जहन में रिलेशनशिप फिअर आ गया है। क्योंकि दीपिका ने रणबीर के साथ रिश्ते को लेकर काफी सपने संजोए थे। दीपिका और रणवीर के एक करीबी दोस्त का दावा है कि ‘पद्मावत’ एक्ट्रेस ने रणबीर के साथ भविष्य देखा था। वह रणबीर से शादी करना चाहती थीं और उनके बच्चों की मां बनने की ख्वाहिश रखती थीं।
हालांकि ब्रेकअप के बाद रणबीर और दीपिका ने दोस्ती का रिश्ता कायम रखा है और एक दूसरे से राज भी शेयर करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया के संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने से पहले ही रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण से इस बारे में बात की थी। खबरों के अनुसार, दीपिका अभिनेत्री आलिया के लिए खुश भी हुई थीं। हालांकि रणबीर और आलिया ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है, बी-टाउन में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। आलिया कुछ समय पहले ही रणबीर कपूर पर क्रश होने की बात स्वीकार कर चुकी हैं, वहीं रणबीर ने भी एक इंटरव्यू में आलिया पर बॉय क्रश की बात को स्वीकार किया था।