संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ इस शुक्रवार 25 जनवरी को रिलीज हो रही हैं। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ गुजरात के अलावा हरियाणा में भी रिलीज नहीं की जाएगी। जी हां, पिछले दिनों गुजरात सीएम विजय रूपाणी ने कहा था कि यह फिल्म गुजात में रिलीज नहीं होगी। वहीं अब हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी फिल्म के लिए कहा है कि ‘पद्मावत’ हरियाणा में रिलीज नहीं होगी।
एएनआई के ट्वीट के मुताबिक अनिल विज ने कहा है, ‘सीएम ने कहा था कि वह फिल्म के बारे में सेंसर बोर्ड का फैसला आने के बाद फैसला लेंगे। मीटिंग में मैंने कहा है कि लॉ और ऑर्डर को ध्यान में रखते हुए फिल्म बैन होनी चाहिए। कैबिनेट ने इस बात का सपोर्ट किया है और अब हमने फैसला लिया है कि फिल्म हरियाणा में रिलीज नहीं होगी।’ इसके अलावा एएनआई ने एक और ट्वीट जारी कर पोस्ट किया है। इस ट्वीट में लिखा गया है, ‘धौलपुर: पद्मावत पर राजपूत करणी सेना का प्रदर्शन जारी, लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा है कि हमारे लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं’। करणी सेना प्रमुख के प्रमुख ने कहा है कि फिल्म बैन को लेकर पूरे देश में विरोध किया जाएगा।
Film Padmavati/Padmavat banned in Haryana
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) January 16, 2018
इसके चलते हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट लिख कहा, ‘फिल्म पद्मावत’ हरियाणा में बैन है।’
CM earlier said we will take decision after censor board passes it. In this meeting, I said it should be banned in #Haryana keeping in view law & order situation in state. Cabinet supported this & we decided it will be banned in Haryana: Anil Vij, Haryana Minister on #Padmaavat pic.twitter.com/GNJZSI0Mvb
— ANI (@ANI) January 16, 2018
बता दें, राजस्थान, गुजरात मध्यप्रदेश के बाद अब हरियाणा में भी फिल्म ‘पद्मावत’ पर बैन लग गया है। इसी के साथ ही संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 जनवरी को इन जगहों पर रिलीज नहीं होगी। फिल्म को रिलीज के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से हरी झंडी मिल चुकी है। बावजूद इसके ‘पद्मावत’ पर बैन को लेकर विरोधियों का प्रदर्शन जारी है।
Dholpur: Rajput Karni Sena protest against #Padmaavat movie, Sena chief Lokendra Singh Kalvi says, 'want nothing less than nation-wide ban on the movie' #Rajasthan pic.twitter.com/cNP0s49oBH
— ANI (@ANI) January 16, 2018


