Chhapaak Movie Review: दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ को अब तक तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी ने टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। उसी के बाद, टीवी रिपोर्ट्स से पता चल रहा है कि सभी कांग्रेस शासित राज्यों में छपाक को टैक्स फ्री घोषित करने की तैयारी हो रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर्सऔर लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को उस समय काफी विरोध का सामना करना पड़ा था, जब दीपिका जेएनयू हमले के बाद वहां छात्रों को अपना समर्थन देने और उनके साथ खड़े होने कैंपस पहुंच गई थीं। छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है और इस शुक्रवार के दिन यानी 10 जनवरी को रिलीज होनी है। वहीं कांग्रेस शासित प्रदेश छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जहां राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया, वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्विटर पर फिल्म को यह कहते हुए टैक्स फ्री कर दिया कि ‘छपाक’ जैसी फिल्म से समाज को एक पॉजिटिव मैसेज मिलेगा। इसके बाद अब पुडुचेरी में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है।

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की इस कहानी को मशहूर गीतकार गुलजार की बेटी मेघना गुलजा ने पर्दे पर बड़ी ही खूबसूती से उतारा है। Chhapaak 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसे देखने के लिए सेलेब्स और फिल्म क्रिटिक पहुंचे। फिल्म देख कर हर कोई कह रहा है कि क्या फिल्म बनाई है। इस फिल्म को बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज से पहले ही क्रिटिक्स ने इस फिल्म को साढ़े तीन स्टार्स से नवाज दिया है।

छपाक में दीपिका पादुकोण के अलावा एक्टर विक्रांत मैसी भी एक अहम किरदार निभा रहे हैं। छपाक में दीपिका के काम को काफी तारीफें मिल रही हैं। इंपेक्टफुल इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के निभाए मालती के किरदार को चौतरफा तारीफें मिल रही हैं। वहीं लोग इस किरदार को पर्दे पर उतारने के लिये दीपिका को हिम्मतवाली एक्ट्रेस तक मान रहे हैं।

बता दें छपाक का विवाद पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। अब लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। फिल्म में उन्हें क्रेडिट नहीं मिलने पर उन्होंने इसकी रिलीज रोकने की मांग की है।