एक्ट्रेस और डीजे रूबी रोज जो हॉलीवुड फिल्म xXx में विन डीजल और बॉलीवुड ब्यूटी दीपिका पादुकोण के साथ काम कर चुकी हैं। हाल ही में वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड जेसिका ऑर्गिलासो के साथ लॉस एंजेलिस में दिखीं। दोनों ऑस्ट्रेलियन स्टार्स ने 2008 में साथ में कुछ अच्छा समय बिताया था। बाद में खबरें आई थीं कि दोनों अलग-अलग हो गईं। लेकिन ताजा तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि दोनों में अब भी अच्छा रिश्ता है। जैसिका और उनकी वेरोनिका बैंडमेट लीजा ने ‘ऑरेंज इज दा न्यू ब्लैक’ स्टार के साथ एक तस्वीर ली और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस तस्वीर पर एक खास मैसेज लिखा।

उन्होंने लिखा, तुम जानती हो तुमने जिंदगी में सही लोगों से प्यार किया। वो अब भी तुम्हारी फिक्र करते हैं। रूबी तुम बहुत खास है हमारी दोस्ती को 10 साल हो चुके हैं। मैं तुमसे प्यार करती हूं। लीजा ने लिखा, सोल मेट्स और एजेंल्स, ये दोनों मेरे ही दो हिस्से हैं। अपनी जिंदगी पर पड़ी इनकी छाप को बताने के लिए मेरे पास कभी शब्द नहीं होंगे। मैं वाकई बहुत ब्लेस्ड हूं जो रूबी और जेसिका मेरी जिंदगी में आए।

Read Also: दीपिका पादुकोण का नाम गलत छाप कर फंसी मैगजीन, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

बता दें कि रूबी विन डीजल और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म xXx में काम कर चुकी हैं। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। दीपिका ने xXx की शूटिंग पूरी कर मैड्रिड में हुए आइफा अवॉर्ड में अपना जलवा बिखेरा था। कुछ समय पहले दीपिका ने हालीवुड में काम करने का अपना एक्सपीरियंस सबके साथ शेयर किया था। उन्होंने कहा यह एक्सपीरियंस मेरे लिए बहुत खास था। मैंने बहुत कुछ सीखा। लेकिन एक सही मौके का इंतजार करने के लिए मैंने पेशेंस से काम लिया। इससे पहले भी मुझे कई मौके मिले लेकिन मैं एक सही मौके के इंतजार में थी।

रूबी रोज और जैसिका
रूबी रोज और जैसिका
deepika
xXx की शूटिंग के दौरान दीपिका पादुकोण और रूबी रोज