बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म ‘पीकू’ के लिए बांग्ला सीख रही हैं। इसमें ‘पीकू’ के निर्देशक शुजीत सरकार दीपिका की मदद कर रहे हैं। मौसमी चटर्जी भी दीपिका को बांग्ला सीखा रही हैं। इस फिल्म में दीपिका के अलावा अमिताभ बच्चन और इरफान खान मुख्य किरदार में हैं।
दीपिका से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में तमिलियन, ‘रामलीला’ में गुजराती, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में महाराष्ट्रियन और ‘फाईडिंग फैंनी’ में गोवन सीखी थी और इसी तरह वो अब आगामी फिल्म ‘पीकू’ बांग्ला बोलती नज़र आएंगी।
इस फिल्म में दीपिका एक बंगाली लड़की का किरदार निभा रही हैं। जबकि दीपिका के पिता की भूमिका में बिग बी अमिताभ बच्चन अपनी अदाकारी दिखाएंगे। फ़िलहाल ‘पीकू’ की शूटिंग कोलकाता में चल रही है। यह फिल्म 30 अप्रैल 2015 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।