बॉलीवुड फिल्मकार श्रीराम राघवन ने कहा है कि दीपिका पाडुकोण को अपनी फिल्म में लेकर उन्हें खुशी होगी। वह विकास स्वरूप के ‘द एक्सीडेंटल अपरेंटिस’ के फिल्मी रूपांतर पर काम कर रहे हैं।
राघवन ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘ मैंने अभी उनका (दीपिका का) अंतिम रूप से चयन नहीं किया है, लेकिन हमें उनके साथ काम करने में खुशी होगी। मैंने उनसे मुलाकात की और उनका विचार जाना।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ वह :दीपिका: प्रतिभाशाली अदाकारा हैं और हम उनके साथ काम करना पसंद करेंगे। लेकिन मैंने अभी तक अपनी पटकथा को खत्म नहीं किया है। मैं (कास्ट) के बारे में बात नहीं कर सकता हूं।’’
जब उनसे पूछा गया कि क्या दीपिका ने उनका विचार पसंद किया तो राघवन ने कहा, ‘‘वह पुस्तक के बारे में जानती हैं।
उन्होंने पुस्तक पढ़ी है लेकिन पुस्तक और फिल्म अलग अलग चीजें हैं। एक बार मेरी पटकथा तैयार हो जाए तो मैं कास्ट :फिल्म में काम करने वाले कलाकारों: के बारे में बात करूंगा।’’