रणवीर सिंह का सेंस ऑफ ह्यूमर और फन करने का अंदाज काफी खास है। वह अपने अनोखे अंदाज से फैन्स को स्पेशल फील कराते रहते हैं। इसके अलावा वह फैन्स से कनेक्ट रहने के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं। खबर लिखे जाने से करीब 3 घंटे पहले एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर को साझा किया है। तस्वीर पर फैन्स ने कमेंट्स की बौछार लगा दी है। फैन्स के अलावा बॉलीवुड के कई सितारों ने भी अपना रिएक्शन दिया है। इतना ही नहीं कमेंट्स करने वालों की लिस्ट में अभनेत्री दीपिका पादुकोण का भी नाम शुमार है। दीपिका ने रणवीर की तस्वीर बेहद फनी कमेंट किया है। तस्वीर को शेयर करते हुए पद्मावत एक्टर ने कैप्शन लिखा, साल 1985 अवंत ग्रेड।

रणवीर की इस थ्रो बैक पिक्चर को ‘गली बॉय’ को-एक्टर आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, करण जौहर, परिणीति चोपड़ा, टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर ने भी लाइक किया है। कमेंट सेक्शन में रैपर बादशाह ने लिखा, ये लौंडा जहां दिखे, पकड़कर जेल में डालो। जिसका रिप्लाई देते हुए रणवीर ने लिखा, हाहाहाहा। वहीं अर्जुन कपूर ने लिखा, मिस्टर टी। मुझे मूर्खों पर हंसी आती है। वहीं एक्टर आयुष्मान खुराना ने लिखा- गुलशन ग्रोवर की विश्वात्मा की हेयरस्टाइल। वहीं रणवीर सिंह की करीबी दोस्त दीपिका ने कमेंट में लिखा, नो…. इसके साथ ही तीन मंकी की इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। दीपिका के कमेंट पर श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धार्थ ने रिप्लाई किया, क्या आपने उसे जन्मदिन की पार्टियों में डांस करते हुए देखा है, शुरूआत में पहले वह फ्लोर पर और छोड़ने के लिए आखिरी एक। सोचो कि उसके बाद कभी भी यह हेयर स्टाइल था।

https://www.instagram.com/p/BkZZWJRALc0/?

पिछले कुछ समय से दीपिका और रणवीर शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैंगलोर में किसी भी सेरेमनी के होने से पहले ही यह दोनों ही स्टार्स इस साल 10 नवंबर को इटली शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

priyanka chopra, nick jonas, priyanka and nick dinner date, priyanka and nick affair, priyanka and nick unknow facts,parineeti, alia bhatt, alia and ranbir, alia ranbir

https://www.jansatta.com/entertainment/