एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्‍म xXx: The Return of the Xander Cage का पहला कैरेक्‍टर पोस्‍टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्‍टर में उनकी तस्‍वीर है और लिखा है-I don’t believe in good guys बता दें कि दीपिका वक्‍त वक्‍त पर इस फिल्‍म की शूटिंग से जुड़ी फोटोज शेयर करती रही हैं। फिल्‍म में वे हॉलीवुड स्‍टार वीन डीजल से रोमांस करते नजर आएंगी। इसके अलावा, माना जा रहा है कि उनके कुछ बेहद खतरनाक एक्‍शन सीन्‍स भी होंगे। इस फिल्‍म में एक्‍शन स्‍टार टोनी जा भी नजर आएंगे। यह फिल्‍म अगले साल 17 जनवरी को रिलीज होगी।

READ ALSO: xXx The Return of Xander Cage में Hot कपल दीपिका-डीजल के बीच अब फुटबॉलर नेमार की एंट्री?

#look #SerenaUnger #XxX:TheReturnOfXanderCage

A photo posted by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on