बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड फिल्‍म xXx के डायरेक्‍टर डीजे कारसो को पारंपरिक भारतीय लिबास तोहफे में दिया है। वह हॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म ‘xXx: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के निर्देशक हैं।

READ ALSO: xXx के लिए विन डीजल के साथ दीपिका पादुकोण ने शूट किए Intimate Scenes

कारसो ने तोहफे की तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया है जिसमें कढाई किया हुआ कुर्ता और पायजामा है। साथ ही में एक जोड़ी जूती है। उन्होंने शीर्षक लिखा है ‘दीपिका पादुकोण, वाह क्या तोहफा है। मैं स्टाइलिश लग रहा हूं।’ ‘xXx: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ अगले साल 20 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्‍म में दीपिका के साथ एक्‍शन स्‍टार टोनी जा और वीन डीजल ने भी काम किया है।

READ ALSO: The XXX फैक्टर की सामने आईं Photos, देखें पहली Hollywood फिल्म में कैसा होगा दीपिका का लुक 

READ ALSO: xXx: Vin diesel सहित पूरी स्टारकास्ट ने साथ में किया डिनर, Deepika ने शेयर की पिक्चर्स