Deepika Padukone-Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी इटली में धूमधाम से हुई। दीपिका और रणवीर के फैंस बेसब्री से शादी की तस्वीरों का इंतज़ार कर रहे थे। इटली के लेक कोमो से लोकेशन की कई तस्वीरें सामने भी आईं थी। इसके बाद से रणवीर और दीपिका के फैंस भी कई नई दिलचस्प गतिविधियों में मशगूल हैं।
दरअसल फैंस भी एक अनोखे अंदाज़ में दीपिका और रणवीर की शादी का जश्न मना रहे हैं। कई फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल रहे हैं और उसकी जगह दीपिका की सबसे खूबसूरत तस्वीर को अपनी डीपी बना रहे हैं। गौरतलब है कि हर घंटे 2500 ट्वीट्स को पुश किया जाता है, ऐसे में फैंस, हैश #DPismyDP को पूरा दिन चलाने की कोशिश कर रहे हैं।
Change your display picture to your favourite picture of the beautiful bride @deepikapadukone celebrating her union with Ranveer Singh!
Let’s change our DPs to DP and post with #DPismyDP
Dont forget the hashtag to contribute pic.twitter.com/xSCQk1eYN7— Deepika Fan Club | Ladkiwale (@DeepikaHolics) 14 November 2018
Lots of love and happiness to my queen #DeepVeerKiShaadi #DPismyDP pic.twitter.com/DT2N8Nl3rV
— Ananya_Sidian (@ItsDK6) 14 November 2018
#DPismyDP
Yesterday, Today and Forever @deepikapadukone
Hearty congratulations for the wedding
Eager to see the pictures pic.twitter.com/YyxCD8fB8m— Deepika Fan Club | Ladkiwale (@DeepikaHolics) 14 November 2018
गौरतलब है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी का जश्न 12 नवंबर से ही शुरू हो गया था। ‘दीपवीर’ की शादी का उत्सव 16 नवंबर तक चलेगा। करीब 5 दिन तक चलने वाले रणवीर-दीपिका की शादी के फंक्शन्स में सारे अरेंजमेंट्स टॉप क्लास के किए गए हैं। शादी के वेन्यू (इटली) लेक कोमो पर बने डेल बालबीएनलो का एक कंपनी से इंश्योरेंस भी कराया गया है। दीपवीर की शादी के वेन्यू का इंश्योरेंस ओरिएंटल कंपनी ने किया है। इंश्योरेंस में कितना खर्च किया गया है इस बात को सबसे छिपाकर रखा गया है।