मॉडल से एक बने निहार पांड्या ने कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ से बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा निहार इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निहार जल्द ही बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इतना ही नहीं निहार की शादी की तारीख भी सामने आ चुकी है। खास बात यह है कि उन्होंने अपनी लेडी लव को कपिल शर्मा के शो में सबसे सामने प्रपोज किया।
दरअसल निहार पांड्या ने कभी भी सार्नजनिक तौर पर भी स्वीकार नहीं किया कि वह सिंगर नीति मोहम को डेट कर रहे हैं। लेकिन निहार और नीति कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में शिरकत की। शो के दौरान कपिल शर्मा ने खुद कपल से उनके रोमांस की शुरुआत के बारे में सवाल किया। कपिल के सवाल के जवाब में निहार ने कहा, ”मेरा एक दोस्त आसमा (म्यूजिक बैंड) का सदस्य है। नीति भी अपने करियर की शुरुआत में इसी बैंड का हिस्सा थीं। मैंने उससे कई बोला कि हमारा परिचय करा दो लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। लेकिन अचानक से एक साल पहले गोवा में मैं नीति से उसी दोस्त की शादी में मिला और जिसके बाद हमारी प्यार कहानी की शुरुआत हुई थी।” मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीति और निहार 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे के दिन शादी के बंधन में बंधेंगे।
निहार ने प्रपोज करने के अंदाज को बताते हुए कहा, ”हम दोनों मेरे फॉर्महाउस में एक पेड़ के नीचे बात कर रहे थे और यह पहले से तय था कि हमें किस पेड़ के नीचे बैठना है। मैं घुटनों के बल बैठकर नीति से बोला कि शादी करेगी मुझसे? और उस पल फूलों की बारिश हुई।” कपिल के शो में भी निहार और नीति से इस सीन को रिक्रिएट किया।
बता दें कि करीब 13 साल पहले निहार पांड्या और दीपिका पादुकोण के अफेयर की अफवाह थी। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निहार और दीपिका की मुलाकात स्कूल में हुई थी और दोनों प्यार में पड़ गए थे। लेकिन दोनों ने कुछ समय के बाद ही अपना रिश्ता तोड़ दिया था।